पतले बालो को लंबा और घना बनाने के लिए इन पत्तो का करे इस्तेमाल

करि पत्तो का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है।यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।करि पत्तो में एंटी ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन पाया जाता है।इन पत्तो के प्रयोग से स्केल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल की से बचाते है।यह बालो के लिए प्रयोग किए जाते है । इन पत्तो में विटामिन पाया जाता है ,जो हेयर फॉलिकल्स को लाभ पहुंचाता है। इन पत्तो का इस्तेमाल करने से बालो से जुडी समस्या दूर होती है।यह बालो के लिए बेहद लाभदायक है।तो आइए जानते है किन तरीको से करि पत्तो का बालो पर इस्तेमाल कर सकते है। also read: गर्दन के कालेपन से है परेशान ?? तो एलोवेरा में मिलाकर लगाए ये चीज
झड़ते बालो के लिए
अगर बाल झड़ने की समस्या से परेशान है ,तो ऐसे में बालो पर करि पत्तो का तेल बनाकर इस्तेमाल करे।इसके लिए मुट्ठीभर करि पत्ते ले और पेस्ट बना ले।इस पेस्ट में थोड़ा सा गर्म नारियल का तेल मिलाए जिससे यह पतला हो जाए।अब बालो पर इस तेल से मालिश करे और कम से कम कुछ घंटो तक लगाए।इसके बाद बाल को धो ले।इससे बाल झड़ना बंद होंगे।
आवला के साथ करि पता
करि पत्ते आवला के साथ मिलाकर लगाने से पतले बालो की समस्या दूर हो जाती है।इसके लिए छोटे छोटे टुकड़ो में आवला को काट और कुछ करि पत्तो के साथ ब्लेंडर में डालकर पीस ले।अब इस तैयार पेस्ट को बालो पर लगाए और कुछ घंटे छोड़ दे।इसके बाद सर को धो ले। ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना है। इससे बाल मोठे होंगे।