त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए मुलेठी के साथ इन चीजों का करे इस्तेमाल

 
f

मुलेठी में कई आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते है।इसका सेवन आपने कई बार किया होगा।लेकिन क्या कभी इसका प्रयोग आपने त्वचा की देखभाल के लिए किया है ?? गले की खराश दूर करने वाली मीठी सी मुलेठी कई तरह के तत्व पाए जाते है।जो त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। इससे त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है।इससे त्वचा खूबसूरत और बेदाग होती है।तो आइए जानते है मुलेठी के स्किन फेस पैक के बारे में also read : फ्रूट्स को लम्बे समय तक सड़ने से बचना है तो जरूर देखे वायरल हो रहा ये वीडियो

मुलेठी और शहद फेस पैक 


मुलेठी फेस पैक बनाने के लिए आपको मुलेठी पाउडर,शहद और चावल के पानी की जरूरत पड़ेगी।सबसे पहले आप इन मुलेठी को पीसकर इसका पाउडर बना ले।अब दो चम्मच मुलेठी पाउडर में दो चम्मच शहद और दो चम्मच चावल का पानी मिला कर गधा पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे।जब ये सुख जाए तो सादे पानी से फेस वॉश कर ले।ऐसा आप सप्ताह में एक बार करे। 

मुलेठी और चंदन फेस पैक

 
मुलेठी और चदंन का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुलेठी पाउडर में एक चम्मच शहद और एक चम्मचग कच्चा दूध मिला कर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करे।इसे 20 मिनट बाद नार्मल पानी से धो ले। ऐसा करने से त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है।