Washing Machine : कपड़े धोने के बाद इस तरह से रखे वाशिंग मशीन का ख्याल, लम्बे समय तक निभाएगी साथ

ज्यादातर लोगो को वाशिंग मशीन में कपड़े धोना बेहद आसान लगता है। और दाग लगे हुए कपड़ों को हाथ से धोने में काफी जोर आता है। लेकिन वाशिंग मशीन में कपडे चुटकियों में साफ हो जाते है। कपड़ों को साफ करने के लिए तो वाशिंग मशीन है लेकिन आपने कभी वाशिंग मशीन का ध्यान रखा है। जी हां, वाशिंग मशीन लंबे समय से अच्छे से चलती रहे, इसके लिए आपको इसकी खास देखभाल करने की ज़रूरत होती है। आपको बता दे, अन्य इलेक्ट्रिक आइटम्स की तरह वाशिंग मशीन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है।
कुछ लोग वाशिंग मशीन में कपडे धोने के बाद में इस बंद करके पूरी तरह से कवर कर देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वाशिंग मशीन में कपड़े वाश करने के बाद इसका ढक्कन थोड़ी देर के खुला छोड़ देवे। अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि ऐसा क्यों? तो आपको बता दे, ऐसा करने से इसमें हवा जाती रहती है, फफूंदी नहीं लगती है। इसके साथ ही इसमें नमी के कारण किसी भी तरह के बैक्टीरिया नहीं पनप पाते है।
इसके अलावा कई बार होता ये है कि जब हम एक बार कपड़े धोकर वाशिंग मशीन पूरी पैक कर देते हैं तो उसमें नमी के कारण बदबू होने लगती है, और वह बाहर नहीं निकल पाती है। तो अगर आप कपड़े धोने के बाद इसे 40-45 मिनट तक खुला छोड़ देंगे तो अगली बार जब आप उसमें कपड़ों को धोने के लिए डालेंगे तो उन कपड़ों में से गंध नहीं आएगी।
इसके अलावा आपको वाशिंग मशीन की नियमित तौर पर सफाई करनी चाहिए। इसके लिए आपको किचन में रखे विनेगर की जरूरत है मशीन को सबसे पहले हॉट साइकल पर सेट कर लेवे और इसमें व्हाइट विनेगर डाले। इससे मशीन पूरी तरह से साफ हो जाती है और इसमें बदबू भी नहीं आती है। also read : ताज़ा मटर या फ्रोज़न मटर: कौन सा है ज्यादा बेहतर?