कपड़े खरीदते समय पहनकर करते है चैक तो हो जाए अलर्ट, डायरिया, एलर्जी और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा

 
xcx

अक्सर लोग मॉल, शोरूम या फिर ऑनलाइन कपड़े खरीदते हैं और फिर बिना धोए उन्हें सीधे पहन लेते हैं। लेकिन, यह आदत सेहत के लिए घातक हो सकती है। और आजकल लोग ऑनलाइन कपड़े मंगाते हैं। पहनकर चेक करते हैं। फिटिंग सही न होने पर लौटा देते हैं। कई बार तो लोग ऑनलाइन कपड़े पहनकर इस्तेमाल करने के बाद लौटाते हैं। इसी तरह, दुकानों के ट्रायल रूम में भी लोग कपड़े पहनते हैं और पसंद न आने पर वहीं छोड़ देते हैं। फिर ये कपड़े दोबारा रैक पर लगा दिए जाते हैं। इसके बाद ये कपड़े दूसरे लोगों को बेच दिए जाते हैं।

इंदौर में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. राजेश कटारिया बताते हैं कि ऐसे कपड़ों को पहनने से इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है। विदेशों में ट्रायल रूम के कपड़ों पर कई रिसर्च हुईं, जिनमें सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और वायरस पाए गए।

नए कपड़ों पर गंदगी और घातक बैक्टीरिया
मेडिकल जर्नल PMC पर मौजूद एक एक ऐसी ही रिसर्च में ट्रायल रूम में यूज हो चुके नए कपड़ों पर डेड स्किन, बलगम, लार, पसीने से लेकर बैक्टीरिया, वायरस और सुपरबग तक पाए गए। इनमें ऐसे बैक्टीरिया भी मौजूद थे, जो बलगम, त्वचा और इंसानों के मल में होते हैं। प्राइवेट पार्ट्स के यीस्ट, फफूंद और बैक्टीरिया भी कपड़ों से चिपके मिले। ये नंगी आंखों से तो नहीं दिखते, लेकिन लंबे समय तक कपड़ों में जिंदा रहते हैं। पसीने से तरबतर लोग ट्रायल रूम में पहुंचते हैं और पैंट, शर्ट से लेकर अंडरगारमेंट्स तक पहनकर चेक करते हैं। ऐसे कपड़े बीमारियों का घर होते हैं। जिनसे डायरिया, दस्त से लेकर सेक्शुअली फैलने वाली बीमारियों तक का इन्फेक्शन हो सकता है।

ट्रायल रूम के कपड़ों से बीमारियों और जूं का खतरा
डॉ. राजेश कहते हैं कि कोरोना के बाद लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है। जिसके बाद दूसरों की छुई हुई चीजों को इस्तेमाल करने से भी लोगों को इन्फेक्शन जल्दी होने लगा है। इस तरह से फैलने वाले इन्फेक्शन को 'फोमाइट' कहते हैं। जिससे लोग बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए ट्रायल रूम में ज्यादा कपड़े नहीं बदलने चाहिए। वायरल वॉर्ट्स और मोलेस्कम जैसी बीमारियां भी क्लोज कॉन्टैक्ट या एक-दूसरे के कपड़े पहनने से ज्यादा फैलती हैं। अगर किसी को जूं पड़ी है, तो उसके यूज किए कपड़े पहनने से दूसरे लोगों तक जूं पहुंच सकती है। also read : 
यदि आपका शरीर भी गुब्बारे की तरह जाता है फूल, तो हो सकते है इसे घातक बीमारी के लक्षण, समय रहते हो जाए सतर्क