टाइट अंगूठी पहनने से आपके शरीर को हो सकता है खतरनाक नुकसान, दब सकती है नस

ऐसा अक्सर होता है; जब लोग अंगुलियों में टाइट अंगूठी डाले रहते हैं। कई बार तो अंगूठी अंगुली में अटक जाती है। लेकिन अंगूठी से जुड़ी यादों के चलते लोग उसे कटवाते नहीं। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। टाइट अंगूठी सिर्फ अंगुली को ही नहीं बल्कि पूरे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। टाइट अंगूठी नसों को जाम कर देती है। जिसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। इसके अलावा यह संक्रमण का भी कारण बन सकती है। यह संक्रमण हड्डियों तक भी फैल सकती है। जिसके चलते अंगुली काटने तक की नौबत आ सकती है।
इस अंगुली में पहनने से एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम का खतरा
जर्नल ऑफ हैंड सर्जरी में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक कसी हुई अंगूठी पहनने से एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम का खतरा होता है। इसमें हाथ की अंगुलियों में संक्रमण हो जाता है। जो धीरे-धीरे हड्डियों और शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगता है। वैसे यह एक रेयर कंडीशन है। लेकिन कसी हुई अंगूठी लगातार पहनने से इसके होने का खतरा बढ़ जाता है।
नस दबने से हो सकती है कई समस्याएं
हमारी बॉडी नसों के माध्यम से ही काम करती है। शरीर के किसी भी हिस्से में नस के दबने से दूसरा हिस्सा भी प्रभावित होता है। एक्यूप्रेशर थेरेपी भी ऐसे ही काम करती है। ऐसे में अंगुलियों के नस पर पड़ने वाला दबाव शरीर के दूसरे हिस्से को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।
इसलिए जरूरी है कि अंगूठी इतनी कसी हुई न हो जो हाथ की नस को दबा दे।
क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन होने पर अंगुली काटने की नौबत
अगर टाइट अंगूठी अंगुली में लंबे समय तक फंसी रहे तो इससे टिश्यूज को नुकसान पहुंचता है। जो आगे चलकर क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन का कारण बनता है। इस स्थिति में अंगुली के टिश्यूज और हड्डियों को इतना नुकसान पहुंच चुका होता है कि संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए अंगुली काटनी पड़ सकती है।
एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम के लक्षण
अंगुली में अंगूठी वाली जगह खुजली और जलन
अंगुली में भारीपन महसूस होना
अंगुली में चकत्तेदार दाने और फफोले नजर आना
अंगुली पर अंगूठी का निशान पड़ना और रैशेज होना
बच्चों को अंगूठी पहनाने से टेढी हो सकती है अंगुली
बच्चों की बॉडी लगातार विकास करती है। उनकी अंगुलियों का साइज भी लगातार बदलता रहता है। ऐसे में उन्हें अंगूठी पहनाना नुकसानदेह हो सकता है।क्योंकि कई बार अंगूठी अंगुलिओं के नेचुरल विकास को रोक देती है। जिसके चलते अंगुलियां हमेशा के लिए टेढी-मेढी हो जाती हैं। also read : प्याज को काटने के बाद में अक्सर डाला जाता है ठंडे पानी में, जानिए क्या है इसका कारण ?