स्किन पर मिट्टी लगाने का क्या फायदा हो सकता है?
Sat, 4 Mar 2023

मुल्तानी मिट्टी या कोई मड पैक स्किन को ड्राई करता है और इसलिए होली के रंगों पर सीधे मिट्टी लगाना सही नहीं होगा। होली के रंगों के कारण भी स्किन पर ड्राईनेस होती है।
स्किन पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं
मुल्तानी मिट्टी का पूरा पत्थर लेकर उसे साबुन की तरह लगा सकती हैं। जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है उनके लिए ये तरीका ज्यादा अच्छा होता है। मुल्तानी मिट्टी को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। या तो पाउडर फॉर्म में इसके साथ गुलाब जल डालकर इसे इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर भी स्किन पर लगाया जा सकता है।
क्या ब्लैक मड पैक लगाना अच्छा है?
आपको ये भी ध्यान देना होगा कि ब्लैक मड कौन सी इस्तेमाल की जा रही है। यहां गार्डन वाली मिट्टी की बात नहीं हो रही है बल्कि स्पेशली स्किन के लिए इस्तेमाल होने वाली मिट्टी की बात हो रही है। ये चिकनी मिट्टी होती है जिसमें कई सारे विटामिन और मिनरल्स मिले होते हैं।