अगर आपका बच्चा भी है जिद्दी ?? तो बच्चो को कैसे करें कंट्रोल ? जानिए इन सरल टिप्स के बारे में

 
g

आज के समय में बच्चो से जुडी कई समस्या देखने को मिल रही है।बच्चे का जिद्दी होना ,हर छोटी बात पर रोना,जिद्द करना,कही पर भी अपने बात मनवाने के लिए रोना शुरू कर देना अक्सर माता पिता के लिए समस्या बन जाती है।आज के समय में माता पिता इस चीज से बड़े पैमाने पर जूझ रहे है।क्युकी बचो से घर से बहार जाना कम कर दिया है ,माता पिता दोनों ही कामकाजी है और बच्चे पूरा दिन घर में बोर होते है .ऐसे में उनकी सारि एनर्जी गलत जगह लग जाती है।अगर आप भी उनमे से एक है तो आपके लिए कुछ टिप्स है जिन्हे अपनाकर आप अपने जिद्दी बच्चे को समझदार बना सकते है।तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में। also raed : इन फूड्स को पकाने के बजाय करे कच्चा सेवन, होगा शरीर को भरपूर लाभ

शांत रहे 
किसी चिल्लाने वाले बच्चे पर चिल्लाना माता पिता और बच्चे के बिच की सामान्य बातचीत को झगड़े में बदल देगा।आपका बच्चा आपकी प्रतिक्रिया को मौखिक लड़ाई के मिमंत्रण के रूप में ले सकता है।इससे हालात और खराब ही होंगे।शांत रहने के लिए जो हो सके वह करें - ध्यान करें,व्यायाम करें,या संगीत सुने.घर पर शांत या आरमदेज संगीत बजाए।कभी कभी अपने बच्चे का पसंदीदा संगीत बजाए। 

सुनने की कोशिश करें 
जैसी बच्चे को संभालने के लिए खुद को शांत रखे और व्यावहारिक दृष्टिकोण यानि की प्रेक्टिकल अपरेच रखे।बच्चो को सिर्फ आर्डर न दे। उनकी सुने भी .अगर आप चाहते है की आपका बच्चा आपकी बात सुने ,तो पहले आपको उनकी बात सुनने के लिए तैयार रहना होगा। जैसी बक्सों की राय मजबूत हो सकती है और वे बहस करने की प्रवति रखते है।अगर उन्हें लगता है की उनकी बात नहीं सुनी जा रही है तो वे उद्दंड हो सकते है।अगर आपका बच्चा खाना नहीं खा रहा है या उसे खत्म करने में नखरे कर रहा है तो अपने बच्चे को जबरदस्ती खाना न खिलाए। इसके जगह उनके पूछे की वे खाना और सुनना क्यों नहीं चाहते।