किन कारण से लगता है करंट,क्यों होती है मोत,बिजली के करंट से बचने ये सरल उपाय

 
g

अक्सर करंट लगकर मोत होने होने ही कई घटनाये समाने आती है।बारिश के कारण जगह जगह पानी भरा है ,कही तेज हवाओ से तारा टूट गए है तो कही घर की दीवार गीली होने के कारण करंट आ गया है। 

करंट लगने से क्यों होती है मोत 
करंट से मोत का कारण हार्ट यानि दिल का सही तरह से काम नहीं कर पाना होता है।ऐसे  में हार्ट न तो खून पम्प करता है न ही वह खून रुकता है ,इसे एट्रियल एव वेंट्रिकुलर फेब्रिलेशन कहते है।यह मोत का कारण बन सकता है।कई बार पेशेंट कोमा में भी चला जाता है उसके बाद सास बंद हो जाती है।इसे कार्डियो पटमोरि अरेस्ट कहते है। also read : सुबह के समय पी लें इस चीज का पानी, बालों का गिरना होगा जड़ से खत्म

h

बिजली चमकने के समय इन कामो को नहीं करे 
आधी आने पर रेडियो टीवी,कम्प्यूटर सभी का पावर प्लग निकाल दे।मोबाईल फोन इस्तेमाल करने से बचे।नंगे पैर फर्श या जमीन पर नहीं खड़े हो।बिजली के कम्भो,टावर के नजदीक खड़े नहीं हो।बिजली गिरते समय गीली जगह पर खड़े नहीं हो।

छोटे बच्चो को करंट लगने का खतरा ज्यादा 
12 साल से कम उम्र के बच्चो को बिजली के झटके लगने का खतरा घर के अंदर ज्यादा रहता है।जमीन पर घुटनो के बल चलते है,किसी भी चीज को छू देते है ,ऐसे में बिजली की तारो के संपर्क में आने से बचाने के लिए स्विचबोर्ड के कवर रखे।बच्चो को बिजली की तारो के साथ नहीं खेलने दे।पुराने बिजली आउटलेट की अर्थिग कराए।अपनी पावर कार्ड और एक्सटेंशन कार्ड का चेक करे।टूटे व कटे हुए तारो को बदले।