चावल में भर गए कीड़े ?? तो इन्हे निकालने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को

सभी घरो में चावल का इस्तेमाल किया है।चावल का सेवन करना सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।वहु दुकान से खुले चावल लेते है या चावल को गलत तरीके से घर पर स्टोर करते है ,तो इसमें गंदगी,कंकड़ और कीड़े बहुत आसानी से हो जाते है।ऐसे में चावल बनाने का काम काफी मुश्किल हो जाता है।क्युकी पकने से पहले इसे साफ करना पड़ता है।ऐसे में अधिकतर लोग चावल को ज्यादा दिनों तक स्टोर करने का रिस्क नहीं उठाते है।अगर आप भी चावल की गंदगी और कीड़े से परेशान है तो चावल को साफ करने के झंझट से बचाने के लिए कुछ सरल टिप्स है।जिनकी मदद से आप झटपट कीड़े और कंकड़ चावल से बाहर कर सकते है।तो आइये जानते है इनके बारे में also read : बारिश के मौसम में AC में जरूर चेक करे ये चीज,नहीं तो कूलिंग हो जाएगी खत्म
हल्के गर्म पानी में चावल धोए
गर्म पानी में धोने से चावल जल्दी साफ हो जाता है ,क्युकी इसमें मौजूद गंदगी पानी में घुल जाते है और कीड़े मरकर ऊपर आ जाते है। ऐसे में एक बर्तन में गर्म पानी के साथ चावल को एक से दो बार अच्छी तरह से धोकर छान ले। ध्यान रखे की चावल से पानी को गिराते समय बर्तन को थोड़ा टेड़ा करके रखे ताकि गंदगी अपने आप बह जाएगा। ऐसा करते हुए चावल के गिरने का डर होता है ,इसलिए इस प्रक्रिया को बहुत की सावधानी से करे।
ऐसे करे स्टोर
चावल को अच्छी तरह स्टोर करने से इसमें कीड़े नहीं लगते है।ऐसे में चावल को किसी खुली बोरी या प्लास्टिक में रखने की जगह बंद डिब्बे में रखे।इसके साथ ही डिब्बे में तेज पत्ता ,लौंग या माचिस को कागज में लपेटकर रख दे। ऐसा माना जाता है की उनकी तेज खुशबु के कारण चावल में कीड़े नहीं लगते है।इसके अलावा अगर चावल में कीड़े लग जाए तो उसे धुप में सुखकर और फटकार कर फिर स्टोर करके रखे।