सहार इंडिया के प्रमुख सुबत रॉय का हुआ निधन,कई सालो तक सहार का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर चमका

सहार इंडिया परिवार के प्रमुख सुबत रॉय सहारा ने मंगलवार 15 नवंबर को आखिरी सास ली .बता दे की सुब्रत रॉय 75 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।मंगलवार रात 10:30 बजे सुबत रॉय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।वह मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थे।सहार परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की और श्र्द्धांजलि भी दी।सहारा इंडिया परिवार का इंडियन क्रिकेट में भी अहम किरदार रहा।13 साल तक सहारा का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर चकमता रहा। also raed : किसानो का इंतजार खत्म !पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 15वी क़िस्त
13 साल तक टीम इंडिया का बने सहार
सहारा इंडिया ने इंडियन क्रिकेट टीम को 13 साल तक स्पॉन्सर किया था।सहारा इंडिया परिवार ने 2011 से 2013 तक भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सरशिप दी। कंपनी ने 1 जुलाई 2010 को भरितीत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अपने करार को बढ़ाते हुए रिन्यू कराया जो 31 दिसम्बर 2013 तक चला।सहारा की स्पॉन्सरशिप के बिच भारत ने कई बड़े इचछ टुर्नाम्नेट खेले।इनमे कई ट्रॉफी जितने में भी टीम कामयाब रही।
2013 में खत्म हुआ करार
2013 में स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करने की बोली जीती।सहारा इंडिया को हर इंटरनेशनल मैच के लिए 3.34 करोड़ का भुगतान कर रहा था।जबकि भारतीय एयरटेल लिमिटेड 2.89 करोड़ की दें का ऑफर किया था।वही स्टार इंडिया ने हर इंटरनेशनल मैच के लिए 1.92 करोड़ का भुगतान किया।मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट को ड्रीम 11 स्पॉन्सर कर रहा है।