ALERT : अपने वाहन पर लगवा ले हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट,नहीं तो इतने हजार का चालान भरने के लिए हो जाए तैयार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यातायात नियमो को पूर्णतया पालन करने के लिए लगातार प्रतिबंध है।जिसके चलते सरकार के आदेश पर फरवरी माह में सभी वाहनों पर डिजिटल नंबर फ्लेट होना जरुरी कर दिया गया है।
अगर किसी वहां पर डिजिटल नंबर प्लेट नहीं पाया जाया है तो उसके एवज में वहां स्वामी को 5,000 का चालन भरना पड़ेगा ,जिसका ऐलान बाराबंकी की उप संभागीय अधिकारी ने किया है।लोगो से अपील की है समय रहते सभी लोग अपने वाहनों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगवा ले।
उप संभागीय अधिकारी अंकिता शुक्ला ने बताया है की फरवरी माह के अंदर ही सबहि वहां स्वामियों को अपने वाहनों पर डिजिटल नंबर पर लगाने के लिए कहा गया था।जिससे सरकार के नियमानुसार आगे की करवाई की जा सके।लेकिन देखा जा रहा है की अभी भी कुछ वहां स्वामी अपने वाहनों पर पुराने नंबर प्लेटो को लेकर वहां चला रहे है।इसलिए सभी वाहन चलाने वाले को सचेत किया जाता है सभी वाहन चलाने वाले समय रहते एप वाहनों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगवा ले। also read :एक महीने में इतने ज्यादा गिरे अडानी के शेयर,बड़ी अडानी की मुसीबत
5000 प्रति वाहन के अनुसार से चालान
अगर ऐसा नहीं करते है तो बिना डिजिटल नंबर प्लेट के वाहनों का आरटीओ विभाग के द्वारा 5000 प्रति वाहन के अनुसार से चालान किया जाएगा। जिसका भुगतान वाहन स्वामी के द्वारा किया जाएगा क्युकी लगातार पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा डिजिटल नंबर प्लेट अपने वाहनों पर लगाने केलिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। उसके बावजूद भी लोग शाशन प्रशासन की बातो पर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ सकता है इसके लिए उप संभागीय अधिकारी अंकिता शुक्ला ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक मेसेज भी जारी किया है।