क्या आप जानते है भारतीय रेलवे देता है इन बीमरियों से पीड़ित व्यक्ति के किराये में 75 फीसदी तक की छूट

भारतीय रेल को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है इस नेटवर्क के जरिए हर रोज 4 करोड़ यात्री एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करते है। भारतीय रेलवे में यात्री को हर तरह की सुविधाए देने के साथ में जरुरतमंदो को किराये में छूट प्रदान की जाती है। अशिकतर लोगो को यह पता होता है कि दिव्यांगों और सीनियर सिटीजन को किराये में छूट मिलती है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होगा कि कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को भी किराये में छूट की यह सुविधा मिलती है। ऐसे में आइए जानते है उन गंभीर बीमारियों के बारे में जिनमे यात्रियों को छूट दी जाती है।
टीबी के रोगियों की मिलती है इतनी छूट
भारतीय रेलवे में टीबी के मरीजों को किराये में विशेष छूट दी जाती है। ऐसे रोगियों को फर्स्ट क्लास एसी, सेकेंड क्लास एसी और स्लीपर में टिकट बुक करवाने पर किराये में 75 फीसदी की छूट मिलती है। रोगी के साथ सफर करने वाले अटेंडेंट को भी किराये में रियायत मिलती है।
हार्ट पेशेंट
अगर हार्ट पैशेंट अपनी सर्जरी और किडनी पैशेंट अपने किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस के लिए जा रहे हों तो उन्हें रेलवे के किराये में भारी छूट मिलती है। ऐसे मरीजों को एसी-3, एसी चेयर कार, स्लीपर, सेकेंड क्लास और फर्स्ट एसी में 75 फीसदी तक की छूट मिलती है। मरीज के साथ ही एक तीमारदार को भी इस छूट का फायदा मिलता है।
कैंसर के मरीजों को फ्री टिकट!
कैंसर के मरीज अगर कहीं इलाज के लिए जा रहे हों तो उन्हें एसी चेयर कार में 75 फीसदी तक की छूट मिलती है। जबकि एसी-3 और स्लीपर में 100 फीसदी की छूट मिलती है यानी कि उनका पूरा किराया माफ हो जाता है। जबकि एसी फर्स्ट क्लास, सेकेंड एसी क्लास में 50 फीसदी किराये की छूट मिलती है।
एनीमिया रोग से पीड़ित व्यक्ति
एनिमिया के रोगियों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी किराये की छूट दी जाती है। वहीं ओस्टोमी के मरीजों को फर्स्ट और सेकेंड क्लास एसी में मंथली सेशन और क्वाटर सेशन का इलाज करवाने के लिए टिकट में छूट मिलती है।
कुष्ठ रोगियों को भी रियायती टिकट
ऐसे कुष्ठ रोगी, जिन्हें इंफेक्शन न हो, उन्हें रेलवे में सफर करने पर सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी किराये की छूट दी जाती है. वहीं एड्स के मरीजों को इलाज के लिए जाते वक्त सेकेंड क्लास में 50 फीसदी तक की छूट दी जाती है। also read : यूपी - झारखंड में इन स्टेशनों के बीच जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन