अब से हरियाणा में नहीं दिखेंगे मोटे पुलिसकर्मी, विज ने पुलिस लाइन में किया ट्रांसफर; फिट होने के बाद मिलेगी ड्यूटी

हरियाणा में अब से मोटे पुलिस वाले नजर नहीं आएंगे। फील्ड में अब उनका पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया है। राज्य ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इसके लिए निर्देश दिए है। आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाए। इन कर्मचारियों को एक्सरसाइज के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके।
कई पुलिसकर्मियों के निकल आए हैं पेट
विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश में कहा है कि यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है और समय के साथ-साथ उनका वजन और अधिक बढ़ता जा रहा है। इससे वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि पुलिसकर्मियों को फिट किया जाए।
योग करके कम करे पेट
अनिल विज ने अपने निर्देश में यह भी लिखा है कि मैं चाहूंगा कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए, जिन पुलिस अधिकारी, कर्मी का वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, तब तक उन्हें एक्सरसाइज करवाई जाए। अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कर्मियों की फिटनेस बहुत जरूरी है, इसी को मद्देनजर रखते यह निर्देश दिए गए हैं ताकि राज्य को अपराध मुक्त किया जा सके।
योगा ट्रेनर भी रहेगा मौजूद
पुलिस लाइन में पेट कम करने के लिए योगा ट्रेनर भी मौजूद रहेगा। साथ ही फार्मासिस्ट भी इस दौरान पुलिस लाइन में हाजिर रहेगा। इसके साथ ही हर रोज की एक्टिविटी भी दर्ज की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इससे पहले 2022 में भी हरियाणा पुलिस के डीजीपी की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए जा चुके हैं। also read : यदि कर रहे है लिमिट से ज्यादा कमाई तो ITR में भरना पड़ेगा ये फॉर्म, Income Tax विभाग ने जारी किया नया नियम