अगर आप सर्दी,खासी,बुखार से परेशान,तो जाए सावधान,अब इस खतरनाक बीमारी ने डराया ,

अभी कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है इस बिच दिल्ली और आसपास के इलाके में एक नई बीमारी ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है।दिल्ली क्षेत्र में फली के मामले लगातार बढ़ रहे है और लोग लगातार खासी,सर्दी और बुखार की चपेट में आ रहे है।ऐसे में एक्सपर्ट के अनुसार ये मामले इन्फ्लुएंजा ऐ वायरस के एच 3 एन2 तरह से जुडी है। इसको लेकर इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार दिशानिर्देश जारी कर रहे है और लोगो को सावधान करने की सलाह दे रहे है।
हवा में फेल रहा है एच 3 एन 2 का संक्रमण
वायरल इंफेक्शन के डायरेक्टर का कहना है की एच 3 एन 2 का संक्रमण हवा में फेल रहा है और इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है।आरएमएल अस्पताल के एमडी डॉक्टर में जानकारी दी की रोजाना वायरन संक्रमण के 20 -25 प्रतिशत मामले आ रहे है।इससे बचने के लिए कोरोना महामारी के दौरान पालन किए गए सावधानियों का पालन करने की जरूरत है।उन्होंने लोगो को मास्क लगाने और बहुत भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह दी है। also read : पुष्कर में होली महोत्सव, IG-SP ने ऊंट पर किया धमाकेदार डांस
सास से जुडी बीमारी वाले लोग रहे सावधान
आपको बता दे की इस वायरस को लेकर कई तरह के गाइडलाइन जारी किए है और कहा है की यह सास से जुडी मौजूदा बीमारी का प्रमुख कारण है।इसलिए सास से जुडी बीमारी वाले लोगो को सावधान रहना चाहिए।ये वायु प्रदूषण के कारण से भी खतरनाक हो सकता है।
एच 3 एन 2 संक्रमण के लक्षण
इन्फ्लुएंजा ऐ एच 3 एन 2 से संक्रमित रोगियों में बुखार से पीड़ित है,जबकि कुछ खासी से और सास फूलने की परेशानी ,कुछ को घबराहट हो रही है। इसके अलावा 16 प्रतिशत मरीजों को निमोनिया के लक्षण दिख रहे है खबरों के अनुसार खासी,मतली ,गले में खराश,बुखार इसके आम लक्षण है।