IND VS PAK : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी,भारतीय टीम में हुए ये बदलाव

एशिया कप का आगाज हो गया है।एशिया कप 2023 के सुपर में स्टेज का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बिच खेला जाएगा। मुकाबला कोलबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है।भारतीय टीम पहले बल्लेबजी करेगी। also read : भारतीय टीम में इस खिलाडी की होगी वापसी,सामने आय अपडेट
टीम इंडिया में दो बदलाव हुए है। श्रेयस अय्यर बेक इंजरी के कारन यह मैच नहीं खेल रहे है।उनकी जगह विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दिया गया है।शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है।रोहित का कहना है हम टॉस जीतकर बेटिंग ही करना चाहते थे।हमारे लिए सभी मुकाबले अहम है।कॉलबो में सुबह से धुप खिली हुई है।पहले मौसम के पूर्वानुमान आज यहाँ 90फीसदी बारिश की आशंका है।
पिच रिपोर्ट
कॉलबो के आर प्रेमदास की पिच स्पिन फ्रेंडली है।यहाँ बल्लेबाजी के लिए रन बनाना मुश्किल होता है।तेज गेंदबाज को इस मैदान पर संघर्ष करना पड़ता है।बांग्लादेश श्रीलंका के बिच मुकाबले में ही श्रीलंका ने महज 258 रन बनाकर 21 रन से मुकाबला जित लिया।ऐसे में टॉस जितने वाली टीम पहले बेटिंग लेकर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बेटर केएल राहुल की वापसी हो चुकी है।दोनों ही खिलाडी प्लेइंग 11 में भी आ सकते है। ऐसे में मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाने वाले ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है।साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोर रहे है।कुलदीप यादव टॉप विकेटकीपर रहे है।