मंगल ग्रह पर पानी की उपस्थिति, यहाँ मिली एक चट्टान को देख हैरान रह गए NASA के साइंटिस्ट्स, जानिए क्या है इसमें खास

NASA इन दिनों अंतरिक्ष के गूढ़ रहस्यों के बारे जूता हुआ है। मगल ग्रह पर भी नासा अपने खोज अभियानों को अंजाम देने में लगा हुआ है इसी को लेकर उसका क्यूरियोसिटी रोवर साल 2012 से वहां मौजूद है। अब इस रोवर ने हाल ही में नासा की जो तस्वीरें भेजी है वह चौकाने वाली है। ये तस्वीरें मंगल ग्रह पर स्थित एक ऐसी चट्टान की है जो किताब के आकर की तरह दिखती है नासा के वैज्ञानिक मंगल पर मौजूद इन सैम्पलों के जरिए वहां पानी और जीवन के बारे में गहरे रिसर्च कर रहे है। फिलहाल वे किताबनुमा आक्रति को देखकर आश्चर्यचकित हैं।
मंगल ग्रह से रोवर द्वारा भेजी गई किताब के आकार की चट्टान की तस्वीर देखने के बाद नासा ने इसे टेरा फिरमे नाम दिया है। इस ग्रह पर पानी की मौजूदगी को लेकर खोज की जा रही है। नासा के अधिकारियों का इस पर कहना है कि मंगल ग्रह पर चट्टानों के असामान्य आकार अक्सर अरबों साल पहले हुए जल गतिविधि का परिणाम होते हैं।
क्या करोड़ों साल पहले मंगल पर मौजूद था पानी?
नासा के क्यूरियॉसिटी रोवर मंगल पर वहां की भौगोलिक स्थितियों को खंगाल रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल पर लंबे समय तक पानी की उपस्थिति थी। पानी से ही चट्टानों में दरार के कारण जो रिसाव हुआ उससे वहां कठोर खनिज जमा हो गए। पानी सूखने के बाद हवा के कटाव से जब चट्टान का क्षरण हुआ तो वहां पर सिर्फ ठोस पदार्थ ही बचे रह गए। इसी का परिणाम है कि मंगल ग्रह की सतह पर अनोखी आकृतियां दिखाई देती हैं।
also read : अब से सस्ता होगा ये सामान,सोलर पेनल लगाना 80% सस्ता,जानिए