अब फेल रहा है H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस,जानिए इसके लक्षण के बारे मे

कई साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिल रही थी,लेकिन इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।कुछ महीने से सर्दी जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे है।लेकिन अब ये जानलेवा भी बनता जा रहा है।इस वायरल बीमारी से अब तक 6 लोगो की मोत हो गयी है।
भारत मे जनवरी से मार्च तक का समय फ्लू सीजन माना जाता है।इस दौरान लोगो को मे सर्दी,खासी और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते है।इस बार का फ्लू सीजन काफी अलग है।अब की न सिर्फ मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ी है,बल्कि उनके खासी भी जल्दी से ठीख नहीं हो रही है।बड़ी संख्या मे मरीजों को िक मे भर्ती करने की नौबत आ रही है।
इन्फ्लुएजा होता क्या है ?
किसी वायरल की वजह से नाक,गले और फेफड़ो के संक्रमण को फ्लू कहते है।ये मौसमी फ्लू होता है।इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की स्थति गंभीर होती है।ये बच्चो को ज्यादा संक्रमित करता है। ज्यादातर 15 साल से कम और 50 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों को ही अस्पताल मे भर्ती होने की नौबत आ रही है। also read : धारकों को अब निशुल्क खाद्य सामग्री के साथ में मुफ्त में मिलेगी स्वास्थ्य सेवा, बस करना होगा ये काम
क्यों बढ़ रहे है इन्फ्लुएंजा के मामले ??
एक रिसर्ज के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की कोरोना के कारन हमारी इम्युनिटी कमजोर हो गयी है। ऐसे मे न सिर्फ वायरल इंफेक्शन के केस बढ़ रहे है ,बल्कि इनकी गंभीरता भी बढ़ रही है।डॉक्टर्स के अनुसार कोविड के बाद इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी कम हो जाएगी लेकिन इसका उल्टा हो रहा है। वायरल इंफेक्शन बढ़ रहे है तो अपर रेसीपरेटरी टेक्ट को प्रभावित कर रहे है।