एयरपोर्ट की जगह हाइवे पर लेंड होने लगा प्लेन,धमाके के साथ हुआ क्रेश,VIDEO

 
g

मलेशिया में गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रेश होने से 10 लोगो की मोत की खबर सामने आ रही है।हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रेफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया।इसके बाद प्लेन हाइवे पर लेंड करने लगी,उसी दौरान यह एक कार और एक बाइक से टकरा गयी।प्लेन में 2 कू मेंबर और 6 यात्री सवार थे,जिनकी हादसे में मोत हो गयी। वही हादसे में सड़क से गुजर रहे २ लोगो की भी जा चली गई। 

मलेशिया में फोर लेन वाली रोड पर प्लेन के क्रेश होने का एक वीडियो वह से गुजर रहे एक कार के दीशकेम में कैद हो गया।दिल दहला देने वाली क्लिप में देखा जा सकते है की कैसे प्लेन रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें विस्फोट हो गया।देखते ही देखते प्लेन आग के गोले में बदल गया।मलबे से काला धुआँ निकलता देखा गया।सिविल एविएशन ऑथोरिटी के अनुसार पाइवेट जेट प्लेन ने हॉलिडे आइलैंड से किआलाल्मपुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।हादसा लेंडिंग के समय एलमीना टाउनशिप के नजदीक हुआ। also read : ट्रैन में सफर के दौरान जनरल में कोच में नहीं मिल रही है सीट तो स्लीपर में कर सकते है सफर, जान लीजिए जरूरी नियम



सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, प्राइवेट जेट प्लेन ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. हादसा लैंडिंग के दौरान एलमिना टाउनशिप के नजदीक हुआ. खबरों के अनुसार 'प्लेन क्रेश में कम से कम 10 लोग हादसे का शिकार हुई। 8 लोग प्लेन में थे।इसके अलावा वहा से गुजर रहे दो लोगो की भी मोत हो गई।मारे गए विमान यात्रियों में मध्य पहांग राज्य के आवास और पर्यावरण प्रभारी जोहरी हारून भी शामिल थे। 

पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने जानकारी दी की प्लेन को लेंड करने के लिए कीलयरेंस दे दिया गया था।पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिंग्नल नहीं दिया गया था।एविएशन ऑथोरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोरजमान ने जानकारी दी की पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था ,उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लेंड करने की इजाजत दी गई थी। 

इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और उन्हें क्रेश साईट से धुँआ उठता दिखा।इस प्लेन को जेट वेळेत कम्पनी ऑपरेट कर रही थी,उसने इस घटना पर कोई भी जवाब देने से मना कर दिया है।