देशी की यात्रा के बाद भी नहीं थके PM मोदी,आज से लगातार लगातार बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशी की यात्रा से गुरुवार को लोट आए है।पीएम का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा,जहा भारतीय जनता पार्टी की और से उनका स्वागत किया गया। जापान,ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की उनकी अभूतपूर्व यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओ ने पालम एयरपोर्ट टेक्निकल एरिया के बहार उनका भव्य स्वागत किया।पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने तीन देशो में कई बैठके की है और जब वे देश लोटे है ,तो यह दिन भी उनके लिए पूरी तरह से व्यस्त रहने वाला है।
राष्टीय राजधानी में पहुंचते ही पीएम मोदी फिर से अपने काम में लग गए। प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष सूत्रों ने एएनआई को बताया की उनकी पहली आधिकारिक बैठक गुरुवार को नई दिल्ली लौटने के कुछ घंटो के अंदर सुबह 9 बजे होनी है।यह बैठक नियमित बैठक 2014 से ही उनके आवस पर होती आ रही है। also read : 2 हजार रूपये नोट हुआ बंद तो RBI ने जारी किया 1 हजार का नोट, लोगो को मिली राहत
गुरुवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये देहरादून से दिल्ली जाने वाली वनडे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएगे। दिन भर की अन्य बैठकों के बिच पीएम शाम ७ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के उद्धघाटन की घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र जी 7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और सुरक्षा सवांद समूह के नेताओ की बैठक में भाग लेने के लिए 19 मई को जापान के हिरिशिया शहर पहुंचे थे।19 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहने के दौरान उन्होंने खाद,उर्वक और ऊर्जा सुरक्षा समेत विश्व के समाने मौजूद चुनोतियो पर अपने विचार रखे।