राज्य कर विभाग की टीमों ने इन जगहों पर छापा मारा,लाखो की चोरी पकड़ी,खुले राज

 
H

राज्य कर विभाग की नो टीमों ने सोमवार को बिलर एव कैफे समेत नो जगहों पर एक साथ छापामारी कर बड़ी संख्या में लेपटॉप,मोबाईल ,कम्प्यूटर के साथ चेकबुक,बिल वाउचर बरामद किये है।टीमें इनका परीक्षण कर रही है।टीम को नो जगह पर लाखो की जीएसटी चोरी होने का अंदेशा है।जयपुर में टीम की दो माह में यह तीसरी कार्रवाई है। also read : मंगल ग्रह पर पानी की उपस्थिति, यहाँ मिली एक चट्टान को देख हैरान रह गए NASA के साइंटिस्ट्स, जानिए क्या है इसमें खास

जीएसटी की टीम ने तीसरी बार कार्रवाई करते हुए नगर के नो जगह पर छापे मरे।लगभग 4 अफसरों की टीम देखकर व्यापरियों में खलबली मच गयी।अफसरों ने मोहल्ला न्यू बस्ती,छिपियान आदि में बिलर एव कैफे पर कार्रवाई की है।इन जगहों से लेपटॉप,मोबाईल कम्प्यूटर,चेक बुक और बिल वाउचर बरामद किए है। 

असिस्टेंट कमिशर का कहना है की टीमों ने डिजीटल उपकरण और दस्तवाजे बरामद किए है।टीम इनका परीक्षण कर रही है।परीक्षण के बाद ही जीएसटी चोरी का सही पैट अलग सकेगा।जीएसटी चोरी लाखो रूपये में है।दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। 

H

कमिश्नर का कहना है की जीएसटी सर्वे एव बिलरो से दोस्ती रखने वाले अफसरों की भूमिका की जाँच भी की जा रही है।बताया की मामले में दोषी अफसर एव कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।फर्जी लोगो के नाम से बनी है फ़्रंजसपुर।कमिश्नर का कहना है की बिलरो ने जीएसटी हड़पने के चक्कर में मृतकों की फर्म बनवा दी है।साथ ही फर्जी लोगो को खड़ा कर फर्मे तैयार करा ली।इस तरह की फर्मो की जाँच की जा रही है। 

खबरों के अनुसार पहली कार्रवाई में बिलर शाहनवाज का घर सील किया गया है।उसने घर खोलने का आवेदन किया था।टीम ने उसके घर को खोल दिया है।उसमे आँखे दस्तवेजो की जाँच की जा रही है।दो माह पहले विभाग ने कई छापामार कर लाखो रूपये की जीएसटी चोरी पकड़ी थी।