Supreme Court : इतने साल से जमीन पर जिसका है कब्जा ,वही होगा असली मालिक,कोर्ट का फैसला

 
g

अगर आपकी किसी अचल संपत्ति पर किसी ने कब्जा जमा लिया है तो उसे वहा से हटाने में लेट लतीफी नहीं करे।एपीआई संपत्ति पर दूसरे के अवैध कब्जे को चुनौती देने में देर की तो संभव है की वह आपके हाथ से हमेशा के लिए निकल जाए। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबित,अगर वास्तविक या वेध मालिक अपनी अचल संपत्ति को दूसरे क कबब्जे से वापस पाने के लिए समयसीमा के अंदर कदम नहीं उठा पाएगे तो उनका मालिकाना हम समाप्त हो जाएगा और उस अचल संपत्ति पर जिसने कब्जा कर रखा है,उसी को क़ानूनी तोर पर मलकाना हक़ दे दिया जाएगा।वही सपुरिम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी स्पष्ट कर दिया की सरकारी जमीं पर अतिक्रमण को इस दायरे में नहीं रखा जाएगा यानि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को कभी भी क़ानूनी मान्यता नहीं मिल सकती है। also read :  2 हजार रूपये नोट हुआ बंद तो RBI ने जारी किया 1 हजार का नोट, लोगो को मिली राहतd: 

12 साल के बाद हाथ से निकल जाएगी संपत्ति 

फैसले में स्पष्ट किया गया है की अगर किसी ने 12 वर्ष तक अवैध कब्जा जारी रखा और उसके बाद उसने कानून के तहत मालिकाना हक़ हासिल कर लिया है तो उसे मालिक भी नहीं हटा सकता है। अगर उससे जबरदस्ती कब्जा हटवाया गया है तो वह असली मालिक के खिलाफ भी केस कर सकता है और उसे वापस पाने का दावा कर सकता है क्युकी मालिक 12 साल के बाद कप्लना मालिकाना हक खो चूका है।