दिल्ली के स्कुल में एडमिशन प्रक्रिया इस दिन से शुरू होगी,ऐसे मिलेगा बच्चो को एडमिशन जानिए प्रक्रिया के बारे में

दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो का एडमिशन कराने वाले पेरेंट्स के लिए अच्छी खबर है।दिल्ली के नर्सरी,केजी और क्लास 1 में एडमिशन की प्र्क्रया अगले महीने यानि नवम्बर में शुरू होने वाली है।दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबित साल 2024 -25 के लिए प्राइवेट स्कूलो में एडमिशन प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी।इस दिन पेरेंट्स स्कुल से ऑफलाइन फ्रॉम लेकर या वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।आवेदन की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2023 है। also read : देश में तेज बारिश के साथ में 60 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी हवाएँ, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दिल्ली के नर्सरी ,केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ीस 25 रूपये है।दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की और से जारी अधिसूचना के मुताबित निजी स्कुल अधिकतम 25 रूपये ही रजिस्ट्रेशन फ़ीस के तोर पर ले सकेंगे।
कैसे मिलेगा एडमिशन
दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन कम्प्युटराइजस ड्रॉ लिस्ट के जरिए होता है।नर्सरी,केजी और कक्षा एक में एडमिशन की पहली लिस्ट 12 जनवरी 2024 को जारी होगी।एडमिशन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट में बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो,बर्थ सर्टिफिकेट और दिल्ली का निवासी होने का एक प्रमाण पत्र देना होगा।
एडमिशन के लिए उम्र सिमा
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबित नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 को 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।इसी तरह,केजी के लिए आयु सिमा 5 साल और कक्षा 1 प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सिमा 6 साल निर्धारित की गयी है।