इस एयरपोर्ट ने एक बार फिर से जीता दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट का, दो साल पहले कतर ने इससे छीना था ख़िताब

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का ख़िताब फिर हासिल कर लिया है, इस ख़िताब इस एयरपोर्ट से दो साल के लिए कतर ने उससे छीन लिया था, और यहाँ पर कोविड-19 के दौरान यात्राओं पर पाबंदी लगाई गयी थी।
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2023 के मुताबिक, अब इस एशियाई एयरपोर्ट ने दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, और जापान की राजधानी टोक्यों का हनेडा एयरपोर्ट तीसरे पायदान पर है। गौरतलब है कि अमेरिका का कोई भी एयरपोर्ट टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है।
यूरोप में फ्रांस की राजधानी पेरिस का चार्ल्स डि गॉल एयरपोर्ट सबसे शानदार रहा, जो एक पायदान उठकर पांचवें स्थान पर आ गया है। उत्तरी अमेरिका में सबसे बढ़िया प्रदर्शन सिएटल के टकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रहा, जो पिछले साल के 27वें पायदान से नौ पायदान उठकर 18वें स्थान पर आ गया।
इन एयरपोर्ट में हुए बदलाव
यार्क का जॉन एफ. कैनेडी (JFK) एयरपोर्ट तीन स्थान फिसलकर 88वें स्थान पर पहुंचा।
चीन के शेन्ज़ेन एयरपोर्ट ने लगाई 26 पायदान की छलांग, और हांगकांग से भी दो स्थान ऊपर 31वें स्थान पर पहुंचा।
ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन मेलबर्न एयरपोर्ट रहा, जो पिछले साल के 26वें स्थान से उठकर 19वें स्थान पर पहुंचा।
लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट नौ पायदान गिरकर 22वेंस्थान पर पहुंचा। also read : AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने बैलून डाइलेशन द्वारा किया गर्भ में पल रहे है बच्चे का 90 सेकंड में किया ऑपरेशन