अब से सस्ता होगा ये सामान,सोलर पेनल लगाना 80% सस्ता,जानिए

 
j

केंद्र सरकार ने मंगलावर से पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टेक्स पूरी तरह से खत्म कर दिया है।इससे पहले यह 4,100 रूपये प्रति टन था। सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबित,पेट्रोल,डीजल व एविएशन टरबाइन फयूल पर भी टेक्स नहीं लगेगा।एक मई को विंडफॉल टेक्स 6,400 रूपये से घटाकर 4,100 रूपये प्रति टन किया गया था।इस कर से गैसोलीन ,डीजल व एटीएफ के निर्यात पर टेक्स बढ़ा दिया गया था। also raed : अयोध्या को काफी सालो बाद मिला नेतृत्व करने वाला 'महंत ' ,उत्साहित हुए साधु संत

सोलर उपकरण होंगे सस्ते,आवेदन शुल्क 80 % घटा 
सोलर उपकरण जल्द सस्ते होंगे।ऊर्जा मंत्रालय ने रिन्यूएबल को बढ़ावा देने की उपकरण बनाने वाली कंपियों के लिए कारोबार को सरल करने  के कदम उठाए है।मंत्रालय ने कहा है की मंजूरी हासिल और फोटोवॉलिट्क मॉड्यूल्स के विनिमार्ताओ और मॉडल में सुधर किये गए है। इसमें आवेदन शुक्ल में 80 % कमी की गयी है।एमएनआरई ने सोर फोटोवॉलिट्क मॉड्यूल्स के लिए अपने एएलएमएम तंत्र में कई सुधार किये है। ग्रिड के आधारित बिजलीघरों में मॉड्यूल्स में दक्षता कम से कम 20% होगी। छतो पर लगने वाली सेर परियोजनाए और सोलर पम्पिंग में कम से कम 19.50% मॉड्यूल्स दक्षता होगी। 

कारखाना निरीक्षण से भी दी गयी छूट 
आवेदन शुल्क में 80% की कमी के साथ निरीक्षण शुल्क में पर्याप्त कमी की गयी है।इतना ही नहीं एएलएमएम में अतिरिक्त मॉडलों की सूचि में कारखाना निरीक्षण से छूट भी दी गयी है। 

डेट फंड में 1.06 लाख करोड़ का निवेश,लिक्विड का 60 % हिस्सा 
डेट म्युचुअल फंड में अप्रेल में 1.06 लाख करोड़ रूपये का निवेश आया है।इसमें से अकेले 60 फीसदी निवेश लिक्विड फंड में आया है। एसोसिएशनऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आकड़ो के मुताबित ,क्रेडिट रिस्क और बैंकिंग एवं पीएसयू फंड ख्श्रेणियोको छोड़कर बाकि सभी सेगमेंट में शुद्ध निवेश आया है।अप्रेल में भरी निवेश से डेट का एसेट अंडर मैनेजमेंट 12.98 लाख करोड़ पर पहुंच गया।एक अप्रेल से इंडेक्सेशन से कर लाभ उपलब्ध नहीं होने के कारण डेट फंड के निवेश में इस साल गिरावट देखि जा सकती है।