मात्र 790 रूपये में करे जयपुर से दिल्ली का यात्रा, राजस्थान परिवहन निगम ने लग्जरी बसों किया संचालन, जानिए टाइमिंग

 
vcv

Delhi Jaipur मात्र Rs 790 में पहुंचे, आरामदायक सफर का आनंद ले
राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से दिल्ली तक दो लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया है। यह यात्रा अब आप सिर्फ मात्र 790 रूपये खर्चकर दिल्ली से जयपुर तक आरामदायक सफर का आनंद ले सकते है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने के दौरान अब ना वाहन चलाने का झंझट होगा और ना ही टोल टैक्स देने की सिरदर्दी होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC) ने दोनों बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

दिल्ली से जयपुर तक 790 रूपये है किराया 
Ac, sleeper की सुविधा से युक्त इन लग्जरी बसों में टिकट बुक कर यात्री आराम से यात्रा कर  सकते है। इन लग्जरी बसों में जयपुर से दिल्ली का किराया 790 रुपये तय किया गया है।

बस का टाइम 
पहली बस जयपुर से दिल्ली वाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सुबह 6:30 बजे रवाना होगी, जो 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
यही बस दिल्ली से शाम 4:00 बजे वापसी करेगी और रात 9:00 बजे जयपुर पहुंचा देगी।
दूसरी बस शाम 4:00 बजे जयपुर से चलेगी और रात 9:00 बजे दिल्ली ISBT पहुंचा देगी।
यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचा देगी।also read : 
क्या होली से पहले होगी Dearness Allowance DA की घोषणा,यहाँ जानिए