WEATHER : बारिश ने पलटा मौसम,इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

राजस्थान में मार्च का महीना शुरू होने के साथ की तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। कम तो कभी ज्यादा नमी के कारण जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है।वही मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में नया पक्षिमी विक्षोभ होने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ बूँदाबाँदी और हल्की बारिश हो सकती है।
इस बार सीजन में पक्षिमी राजस्थान में औसत से ज्यादा गर्मी रहने के आसार है।वही अजमेर शहर के साथ नजदीक के कई इलाको में शुक्रवार शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। लगभग 15 से 29 मिनट तक तेज गर्जना के साथ कही तेज तो कही हल्की फुहारे ने भिगोया। बरसात होने से मौसम ठंडा हो गया है। यानि में मौसम में बदलाव देखा गया है। also read : CBI कस्टडी में सिसोदिया को मिल रही है खाना - अख़बार परिवार के सदस्यों से मिलने की सुविधाएं
19 जिलों में बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार चार मार्च से उदयपुर और कोटा जिले में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे धूलभरी हवाएं चलने की संभवाना है।
इन जिलों में बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार चार मार्च से उदयपुर और कोटा जिले में एक नया पक्षिमी विक्षोम के सक्रिय होने आसार है। इसमें धूलभरी हवाएं चलने की संभवना है। केंद्र के येलो अलर्ट के मुताबित नए पक्षिमी विक्षोम के असर से जयुपर,बारा,अजमेर,बूंदी,कोटा ,झालावाड़,बांसवाड़ा,नागौर,उदयपुर आदि जिलों में गर्जना के साथ बूंदबांदी हो सकती है। कोई जगह बिजली भी गिर सकती है।