क्या होली से पहले होगी Dearness Allowance DA की घोषणा,यहाँ जानिए

 
g

हर सरकारी कर्मचारी की महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाता है।महंगाई भत्ता जनवरी और जुलाई से दिया जाता है।यह अलग बात है की इसकी घोषणा होली और दीवाली से पहले होती है।इस घोषणा के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की जेबो में सरकार अतिरिक्त पैसा देती है। महंगाई भत्ता के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह भी बढ़ जाती है। लेकिन इस बार अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। दो दिन पहले तेल कंपनियों की और से एलपीजी सिलेंडरों के दाम को बढ़ाने का एलान किया गया है। यह सीधा लोगो के घरो पर महंगाई के तर के समान है। इससे पहले सीएनजी और प्रेट्रोल के दाम जो बढे वो आज तक कम नहीं हुए।लोगो का आना जाना तक इस महंगाई की मार से मुश्किल हो रहा है। 

क्या है महंगाई का हाल   

हाल ही में जनवरी के महीने में तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिष्ठ पर पहुंच गयी थी। इसके साथ ही महंगाई एक बार फिर से रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर चली गयी है। उपभोक्ता मूल्य सुंकांक आधारित दिसम्बर में 5.72 प्रतिष्ठ और जनवरी 2022 में 6.01 प्रतिशत भी। खाद पर्दार्थ की महंगाई दर जनवरी में 5.94 प्रतिष्ठ रही जी दिसम्बर 4.19 प्रतिशत थी। ऐसे में आकड़ो की बात करे तो खाने पिने के सामन की महंगाई की मार के चलते लोग परेशान है।

साल में दो बार बढ़ता है Dearness allowance DA

ऐसे माहौल में करोड़ सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता की और आस लगाए बैठे है।अमूमन महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाता है।यह होली से ठीक पहले और दीवाली से ठीक पहले दिए जाने की घोषणा की जाती है।पहला एक जनवरी से लागु होता है तो दूसरा एक जुलाई से लागु होता है।वही 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा और महंगाई की मार से सभी परेशान है। also read : आज से गैस सिलेंडर के नए दाम लागु,इतने रूपये महगा हुआ ,ये है कीमत

ये है लेटेस्ट अपडेट 

हर बुधवार को केंद्रीय केबिनेट की बैठक होती है और इस सप्ताह हुई बैठकमें कोई फैसला नहीं लिया गया है।तारीख आते ही सरकारी कर्मचारियों में चाहे वे किसी राज्य सरकार के अधीन हो या फिर केंद्र सरकार के अधीन हो,सभी को महंगाई भत्ता की आस हो उठती है 
लेकिन समय पर अगर यह आस पूरी नहीं हो तो रंग में भग पड़ जाता है। ऐसे में होली के त्यौहार ऐसे में घोषणा समय पर यही हो तो सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के चेहरे उदास होना लाजमी है।वही नियमानुसार केबिनेट की बैठक अगले बुशहर यानि होली के दिन है। होली की छुट्टी होने के पुरे आसार है है और ऐसे में महंगाई भत्ता की घोषणा सम्भव जान नहीं पड़ रही है और घोषणा की यह तारिक आगे जाने की संभावना है।