भारतीय ड्राइवर की 25 करोड़ की लगी लॉटरी,रातो रात बना करोड़पति,कमाने के लिए लोन लेकर विदेश जाने वाला था
Thu, 12 Jan 2023

लोन लेकर जाने वाला था विदेश
लोन लेकर विदेश जाने को लेकर तैयार बैठे भारतीय टेक्सी ड्राइवर की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।लोन की शिकन किसी के भी चेहरे पर साफ देखि जा सकती है,लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने कभी सोचा भी नहीं हगा की लोन की टेंशन रातो रात छू हो जाएगी।
25 करोड़ जीतकर अपनी जिंदगी बदल ली
आपको बता दे की श्रीवराहम में अनूप ऑटो ड्राइवर ने ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रूपये जीतकर अपनी जिंदगी बदल ली है।एक तरफ वह कमाने के लिए मलेशिया जाने वाला था तो दूसरी तरफ किस्मत ने उसे करोड़पति बना दिया है।टेक्स टेक्स कटौती के बाद अनूप को 15 करोड़ 75 लाख रूपये ही मिलेंगे। also read : बड़ौदा के महाराजा की ड्रेस सोने के तार की बनी होती थी
घोषणा में केरल के वित् मंत्री समते कई अधिकारी शामिल
शनिवार रात उसने टिकट नंबर तीजे 750605 भगवती एजेंसी से खरीदा था। इनाम की घोषणा में केरल के वित् मंत्री के ऍन बालगोपाल,परिवहन मंत्री ऐंटनी राजू और ट्टियूरकावु विधायक वि के प्रशांत शामिल थे।