जानिए उन खतरनाक कुत्तों के बारे में जिनके हमले से बच पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है

एक कहावत है की कुत्ते इंसान के बेस्ट फ्रेंड होते है कुत्ते न केवल चंचल मिलनसार वफादार होते है बल्कि खतरनाक भी होते है जानवर के पालन पोषण और स्वभाव के आधार पर कुत्ते की कोई भी नस्ल इंसानों के लिए खतरा हो सकती है कुत्तों को भेड़ियों का वंशज कहा जाता है बाद में वे इंसानों द्वारा पाले गए है और इसके बाद सबसे वफादार और खतरनाक जानवरों में से एक बन गए आज हम आपको दुनिया में कुत्तों की सबसे खतरनाक ब्रीड के बारे में बताएंगे
अमेरिकन पिटबुल टेरियर
अमेरिकन पिटबुल को कुत्तों की सबसे खतरनाक ब्रीड माना जाता है और दुनिया के कई सारे देशों ने इसे बैन कर रखा है इनकी विशेषताएं ताकत उत्साह है इनका इंटेलिजेंस लेवल काफी हाई होता है इन कुत्तों पर भरोसा करना ठीक नहीं है
जर्मन शेफ़र्ड
USA में जर्मन शेफ़र्ड कुत्तों की दूसरी सबसे फेमस ब्रीड है इन्हें अलसैटियन भी कहा जाता है इस कुत्ते की प्रजाति मुख्य तौर से जर्मनी की है जर्मन शेफ़र्ड तीसरे सबसे बुद्धिमान कुत्ते है इस वजह से उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट में काम में लिया जाता है जब वो अटैक करते है तब वो करीब 1060 न्यूटन का बल लगाकर काटते है
रॉटविलर
इन कुत्तों को फैमिली में पालने के लिए सही नहीं माना जाता है इस कुत्ते का गुस्सा बहुत खतरनाक होता है इनको लगातार ट्रेन करने और इन पर ध्यान रखने की जरूरत होती है ये कुत्ते दूसरे कुत्तों और अनजान लोगों से नफरत करते है जब इनको महसूस होता है की इनका मालिक गुस्से में है तब ये खतरनाक हो सकते है
अमेरिकन बुलडॉग
यह अच्छी तरह से संतुलित एथेलेटिक कुत्ते होते है ये कुत्ते अच्छी ताकत सहनशीलता चुस्ती और एक दोस्ताना व्यवहार को दर्शाते है यह कुत्ते लगातार ट्रेनिंग और चौकस निगाह के बिना ये काफी खतरनाक हो सकते है
चाऊ-चाऊ
यह सबसे प्राचीन कुत्ते की ब्रीड है उत्तरी चीन में इसे 'Songshi Quan'जाता है उनके पास शेर की तरफ शक्तिशाली जबड़े होते है इनके काटने में 220 पाउंड प्रति स्क्वायर इंच का बल होता है ये समाजीकरण की कमी और अपने मालिक की अत्यधिक सुरक्षा के चलते आक्रामक हो सकते है इनकी मर्जी के बिना इनके पास कोई नहीं जाता है