OMG : 90 दिन का अँधेरा फिर 69 दिन का सूरज,अब यहाँ के लोग ने फेक दी घडिया,जानिए इसके पीछे का कारन

 
g

रोज सूरज उगने के साथ सुबह और सूरज डूबने के साथ रात होती है उसी के अनुसार व्यक्ति के सारे काम होते है .लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहा कई महीने तक रात नहीं होती है ,तो महीनो तक दिन ही नहीं होता है .दुनिया में हर जगह के लोगो की जिंदगी हमारी तरह ही  हो जरुरी नहीं.पृथ्वी की बनावट और ब्रहांड के नियम अलग अलग जगहों पर लोगो के समाने जिंदगी के अलग अलग रूप दिखाती है 

h

आपको आज ऐसी जगह के बारे में में बताएगे जहा साल में 69 दिन सूरज डूबता ही नहीं है .इस जगह पर सर्दी में 90 दिन तक सूरज दीखता भी नहीं है .इसके अलावा गर्मी के मौसम में आधी रात को निकला सूरज लोगो के आकर्षण का केंद्र रहता है और इस नज़ारे को देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते है यहाँ केलोगो को जिंदगी भी काफी अलग है .

ये जगह हरे भरे प्राकृतिक नज़ारे के बिच बसे और अपने व्हाइट सेंड सी बिच के लिए फेमस सोमरॉय दिप की है .जो नर्व के पक्षिमी एरिया में बसा हुआ है और टूरिस्ट्स में अच्छा मशहूर हो रहा है। खूबसूरत समंदर के बिच ये पूरा आइलैंड 84 एकड़ एरिया में फैला हुआ है .पहाड़ियों और पानी के बिच बने जबरदस्त वुडेन माकन और होटल यहाँ पर्यटकों को काफी पसंद आता है 

h

सोमरोय आइलैंड के लोगो के लिए ये प्राकृत्तिक जगह हमारे आपके हालत से काफी अलग है .पृथ्वी के आर्कटिक सर्किल के 200 मिल उत्तर में बसे होने के कारन यहाँ 18 मई से 26 जुलाई के बिच पुरे 69 दिन के लिए सूरज डूबता ही नहीं है और नवंबर से जनवरी के बिच 90 दिन तक यहाँ लॉन्ग पोलर नैट का भी लोगो को सामना करना पढता है यहाँ 90 दिन तक सूरज नहीं उगता है 90 दिन तक अँधेरे में रहना पढता है।  

यहाँ के लोग घडियो पर निर्भर नहीं रहते है इसकी जगह वः मिडनाइट सन के महीने में सूरज को नेचुरल तरीके से पहचानने का तरीका भी जानते है .यहाँ के लोग सूरज की पोजीशन और बदलते कलर से समय का अनुमान लगा कर करते है .यहाँ सब टाइमलेस होता है शॉप्स ,होटल ,टूरिस्ट प्लान ,सीजन में 24 घंटे चलते है।