OMG : बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड ! डेढ़ घंटे में आइसक्रीम शॉप ने परोसे इतने मिल्कशेख

 
G

दुनिया में ज्यादातर लोगो को मिल्कशेक काफी पसंद होता है .वे भले ही छोटे से बड़े हो जाए लेकिन मिल्कशेक पीना नहीं छोड़ते है .ऐसे लोगो को वो शॉप्स भी पसंद आती है ,जहा उन्हें कई तरह के फ्लेवर्स वाले मिल्कशेक दिए जाते है.आपको बात दे की अमेरिका के एरिजोना में एक ऐसी दुकान है जिसने मिल्क शेक के इतने सारे फ्लेवर्स बनते है और परोस डाले की उनका नाम दुनिया भर में फेमस हो गया .

H

यूनाइटेड स्टेस्ट्स के सेलिग्मन में एक आइसक्रीम की दुकान है यहाँ देश घंटे मी मिल्क शेक के 266 अलग अलग फ्लेवर्स परोसकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिखवा दिया है .इस शॉप का नाम sno cap है .इस शॉप की और से ग्रीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश की .इसके लिए शॉप ने इतने मिल्कशेक फ्लेवर्स डिस्प्ले है जितने आमतौर पर सोचे भी नहीं जा सकते है .

ऐसे में कई लोग यही सोच रहे होंगे की मिल्कशेक के साथ इतना एक्सपेरिमेंट दुकानवालों ने कैसे किया होगा ?? sno cow की और से जितने भी फ्लेवर्स हो सकते है ,उन सभी को मिल्क शेक के साथ ट्राई किया .दुकान ने नाचोज,बर्गर और दूसरी स्नेक्स के साथ भी मिल्कशेक बनाया और पेश किया .ये दुकान एक परिवार की और से चलायो जाती है ,जहा मिल्क शेक और आइसक्रीम मिलती है .गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लोग उस समय मौजूद थे जब ये मिल्क शेकबनाये गए ,उन्होंने पुरे एक घंटे 35 मिनट में कुल 266  फ्लेवर्स के मिल्क शेक बनाने का काम पूरा किया .

H

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की और से इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा -हम ऐसा बिना स्नो केपस्टाफ और प्यारे से परिवार के ऐसा नहीं कर पाते.हमने 1 घंटा 35 मिनट में ऐसा कर दिखाया.इससे पहले लील मोल में 2000 छात्रों ने मिलकर कुल 100 पुकलंस यानि फूलो की कार्पेट सजाकर ओणम मनाया था .ये भी काफी चर्चा में रहा है .