OMG : रेगिस्तान में गिरा ऊंट,उठने में लगायी जान,IAS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कहि ये बात ...

 
H

ऊँटो को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है .ऊंट रेगिस्तान पर इतनी तेज भागते है जैसे लगता है की कोई गाड़ी दौड़ रही है .लेकिन ये भी कई बार गिर पड़ते है .हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक ऊंट रेगिस्तान की रेत की पहाड़ी पर गिर जाता है और बड़ी मुश्किल से उठता है .इसके उठने की मेहनत देखकर आपको लगेगा की वाकई वो कोशिश करने वालो की हार नहीं होती है। 

H

आईएस अधिकारी अर्पिता वर्मा अक्सर अपने टिवटर अकाउंट पर अलग अलग वीडियो शेयर करती है .हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी मोटिवेटिंग गए.इस वीडियो की खास बात ये है की इसमें दिखाई दे रहे ऊंट है .ऊंट के इस वीडियो के जरिए कई लोगो को सबक मिल रहा है की कोशिश करने वाले की हार नहीं होती है 

इस वीडियो में आप देख सकते है रेगिस्तान में दूर दूर तक रेत ही दिखाई दे रही है .रेत के एक टीले की ढलान पर एक ऊंट गिर गया है .खिसकने वाली ढलान होने के कारन ऊंट बार बार गिर जाता है .लेकिन वो अपने घुटनो के बल पर उठता है .पैर ज़माने में उसे मुश्किल हो रही है .इसलिए वि घुटनो के ही सहारे आगे बढ़ रहा है .जब वि ढलान पार कर लेता है तो अपने पेरो पर खड़ा हो जाता है। वही लोगो को ये वीडियो काफी पसंद आ रही है इस वीडियो को १ लाख से ज्यादा व्यूज मिले है और कई लोग कमेंट भी कर रहे है।