आसमान के बीचोबीच अचानक खत्म हुआ प्लेन का तेल ,प्लेन को करवानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग

आज के समय में लोग ज्यादातर प्लेन से ही यात्रा करना पसंद करते है ये ना सिर्फ कनविनियंट होता है बल्कि इसमें लोगों का काफी समय भी बचता है लेकिन हवाई यात्रा जितना सुविधाजनक होता है उतना ही खतरनाक भी होता है तभी तो विमान के उड़ान भरने से पहले इसकी अच्छे से जांच की जाती है थोड़ी सी लापरवाही सारे यात्रियों और क्रू मेंबर को भारी पड़ सकती है ऐसे में जरा ये सोचिये की अगर किसी एयरलाइन से विमान के तेल का हिसाब गलत बेथ जाए तो यात्रियों से भरे विमान का तेल बीच आसमान ही खत्म हो जाए तो क्या होगा
आपको लगता है की दुनिया में कोई भी विमान कंपनी ऐसी गलती नहीं कर सकती तो हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है इसमें एयरलाइंस कंपनी ने अपने ने अपने प्लेन के तेल का हिसाब गलत बैठा लिया जिसकी वजह से आसमान में ही प्लेन का ईंधन खत्म हो गया इसके बाद तो सारे यात्रियों और क्रू मेंबर्स के पसीने छूट गए इसका परिणाम यह हुआ की प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी
यह मामला 20 जुलाई का बताया जा रहा है Aer Lingus जेट के सारे यात्रियों के होश उड़ गए जब उन्हें बताया गया की प्लेन का ईधन खत्म हो चूका हे इसके बाद आनन -फानन में प्लेन की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई प्लेन को डब्लिंग जाना था लेकिन तेल की कमी के कारण उसे
लीमेरियक में आधी रात को लैंड करवाया गया प्लेन से उतरने के बाद कई यात्रियों ने इसका खौफनाक अनुभव लोगों के साथ साझा किया इस एमरजेंसी लैंडिंग की बात जानने के बाद कई यात्रियों के एक बार के लिए तो होश उड़ गए थे
विमान से उतरे एक यात्री ने बताया की ये काफी डरावना अनुभव था सभी यात्री काफी डर गए थे समझ नहीं आ रहा था की ये एमरजेंसी लैंडिंग क्यों करवाई जा रही थी लोगों को कई तरफ की आशंकाओं ने घेर लिया था फिर उनमे से एक ने कहा था की प्लेन में तेल कम है लेकिन ईधन खत्म हो गया है ये उतरने के बाद ही पता चला