दुनिया के ये शहर: हैरान कर देते हैं नजारे रात में भी नहीं डूबता सूरज

जानकर हैरानी होगी कि जहां दिन-रात को लेकर कई दिनों का फासला होता है यानी जब यहां दिन रहता है तो कई दिनों तक दिन रहता है और जब रात रहती है तो कई दिनों तक रात रहती है दुनिया में कई ऐसे शहर और देश है।
जैसा की हम जानते है की दुनिया में 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होती है और पूरा एक दिन 24 घंटे का होता ह। हम तो यही जानते है की पूरी दुनिया में दिन रात होने का फार्मूला एक ही है।जानकर हैरानी होगी कि कई सारे देश और शहर ऐसे भी हैं जहां सूरज कई दिनों तक चमकता रहता है. यह जगहें अपने आप में अनोखी हैं. इसके अलावा यहां पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है ऐसी जगहों पर 70 दिनों तक सूरज चमकता रहता है.
दुनिया में आश्चर्यजनक स्थान
अलास्का की बात करें तो यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज आसमान में चमकता रहता है जबकि यहां इसके बाद करीब एक महीने तक रात रहती है. अलास्का को पोलर नाइट के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते है। कनाडा के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा बता दें कि इस देश में नुनावुत नाम का एक शहर है जहां करीब 2 महीने तक लगातार सूरज आसमान में चमकता रहता है लेकिन यहां जब सर्दियां आती हैं तो सिर्फ रात ही रहती है। फिनलैंड को हजारों झीलों की धरती के नाम से भी जाना जाता है बता दें कि यहां गर्मियों में करीब 73 दिन तक सूरज के दर्शन होते हैं लेकिन सर्दियों में सूरज आसमान से ऐसे लापता रहता है। जैसे कभी दिन नहीं होगा यानी रात में यहां सूरज की रोशनी कई दिनों तक नहीं नजर आती है आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गर्मियों में यहां के लोग कम सोते है। नार्वे को मिडनाइट सन भी कहा जाता है आपको बता दें कि यहां करीब 76 दिनों तक सूरज नजर आता है 10 अप्रैल से लेकर 23 अगस्त तक यहां दिन होता है, इस बीच यहां रात नहीं होती है।