इस परिवार ने किया भारतीय सेना को शादी में इनवाइट,आपकी वजह से शादी कर पा रहे है...

लोग अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने खास दोस्तों और परिचितों को शादी में इनवाइट किया है। क्या आपने कभी सोचा है कि किसी शख्स ने अपनी शादी का कार्ड (Marriage Invitation Viral) दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ-साथ भारतीय सेना को भी भेजा हो। आपने शायद नहीं सुना होगा लेकिन यह सच है। राहुल नाम के लड़के ने अपनी शादी में इंडियन आर्मी को भी इनवाइट किया है। यह शादी 10 नवंबर को हुई थी। मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है।
शादी के कार्ड में लिखा है...
यहां राहुल की कार्तिका से शादी होनी थी। शादी के कार्ड में लिखा है डियर हीरोज, हम (राहुल और कार्तिका) 10 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। हम देश के प्रति आपके प्यार, दृढ़ता और देशभक्ति के लिए आभारी हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके आभारी हैं। आपकी वजह से हम चैन की नींद सो सकते हैं। आपकी वजह से ही हम खुशी-खुशी शादी कर पा रहे हैं। हमें आपको अपनी शादी में आमंत्रित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम आपकी उपस्थिति के लिए तत्पर हैं। शादी का ये कार्ड काफी वायरल है।
कार्ड भारतीय सेना के पास पहुंचा
जब कार्ड भारतीय सेना के पास पहुंचा तो सेना ने भी उन्हें बधाई दी।इंडियन आर्मी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, 'शुभकामनाएं। भारतीय सेना ने शादी का कार्ड भेजने के लिए राहुल और कार्तिका को धन्यवाद दिया। साथ ही सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। ये पोस्ट खूब वायरल हुई थी।
कमेंट
सेना को कार्ड भेजे जाने के मुद्दे पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।वे कह रहे हैं कि हर देशवासी सेना का ऋणी है। हर भारतीय को सेना के प्रति इतना ही सम्मान होना चाहिए। लोगों ने राहुल और कार्तिका की इस पहल की तारीफ भी की है।इसके अलावा सेना ने भी इस जोड़े को बुलाकर सम्मानित किया। कपल को पैंगोडे मिलिट्री स्टेशन बुलाया गया और गुलदस्ता दिया गया।