फैक्ट्री की छत पर लगी ये मशीन है बहुत ही गजब ,जानिए इसके बारे में

अगर आपने कभी किसी फैक्ट्री को ध्यान से देखा होगा तो उसकी छत पर आपको एक गुबंद के आकर का स्ट्रक्चर दिखाई दिया होगा ये स्ट्रक्चर ज्यादातर गोल -गोल घूमता रहता है इस स्ट्रक्चर का नाम टर्बो वेंटिलेटर है और इसका इस्तेमाल केवल कारखानों में नहीं बल्कि कई जगहों पर किया जाता है ये स्ट्रक्चर स्टेनलेस स्टील से बना हुआ होता है
इस मशीन के अंदर एक पंखा लगा रहता है फैक्ट्रीज में जो भी गर्म हवा होती है ये पंखा उसे खींचकर छत के रस्ते से बाहर निकलता रहता है ये मशीन इतनी स्मार्ट होती है की ना केवल गर्म हवा बल्कि बदबू को भी बाहर का रास्ता दिखा देती है अगर मौसम बारिश का है तो टर्बो वेंटिलेटर को नमि के साथ निपटना भी आता है
आज आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस मशीन को चलने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है इसके अंदर गर्म हवा जमा होती रहती है जैसे ही ये हवा वेंटिलेटर के टरबाइन में इकट्ठा होती है वैसे ही वेंटिलेटर में लगी हुई बेल्ट एंटीक्लॉकवाइज घूमकर सारी गर्म हवा को फैक्ट्री के बाहर निकाल देती है
भयंकर गर्मी में ये मशीन कई कर्मचारियों को छुटकारा देने का काम करती है टर्बो वेंटिलेटर कई लोगों को चिपचिपाती गर्मी से बचने की क्षमता रखता है यकीन है की आपने कभी भी इस मशीन के बारे में इतना ध्यान से नहीं सोचा होगा लेकिन कई बार जिन चीजों को हम नजरअंदाज कर देते है वो हमारे कंफर्ट का ध्यान रखने के लिए बनाई जाती है