महिला के बालो को कर्ल करने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ ,देख लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन

 
g

दुनियाभर में जुगाड़ लगाने वाले लोगो की कोई कमी नहीं है।जब बात फेशनं की हो तो हार तिकड़म आजमाया जाता है।हाल ही एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है ,जिसमे कपल का कारनामा देखकर आप भी उनके सामने नतमस्तक हो जाएगे।वीडयो में एक शख्स गैस लाइटर की मदद से महिला के बालो को कर्ल यानि धुमावदार बनाने के लिए कोशिश करता नजर आ रहा है,जिसे द्केहकर सोशल मिडिया यूजर्स भी हैरान है। 

सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है,जिसमे बालो को कर्ल करने के लिए जबरदस्त जुगाड़ लगाया जा रहा है।वीडयो में एक शख्स अपने जुगाड़ से महिला के बालो को गैस लाइटर से धुमावदार बना रहे है,जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह गए है। पार्लर का खर्चा बचाने के लिए यु लोग कई जुगाड़ आजमाते है,लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो वाकई जबरदस्त है। 


वीडियो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा गया है ,मेने यह रील अपनी पत्नी को दिखाई और उसने कहा की ये तो कुछ भी नहीं है।15 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक कई हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।इस वीडयो पर लोगो के लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर ने लिखा हमारी सब्सिडी का गलत प्रयोग हुआ है।दूसरे ने लिखा चिंता गर्म करके तो स्ट्रेट कार लेते होंगे फिर