बेंगलुरु के ट्रेफिक में फसी महिला कार में बैठकर मटर छिलती आयी नजर,देख लोगो ने कही ये बात ... वायरल फोटोज

बेंगलुरु का ट्रेफिक पुरे देश में बदनाम है।कुछ किलोमीटर जाने में ही कई घंटे खराब हो जाते है।इसी कारण बेंगलुरु का ट्रेफिक सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बना रहता है।कुछ समय पहले एक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी,जिसे शेयर कर बताया गया था की एक महिला रेपिडो बाइक से ऑफिस जा रही थी।रोड पर ज्यादा ट्रेफिक था ,जिसके कारन से वो लेट हो रही थी तो उसमे बाइक पर ही लेपटॉप खोलकर काम करना शुरू कर दिया।इसी तरह ही एक और फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।जिसमे ट्रेफिक में फंसी महिला ऑफिस का काम तो नहीं कर रही।लेकिन बर्बाद न हो इसलिए वो कार में बैठे बैठे ही मात्र छिलने लगी।
इस फोटो को कार के अंदर ही बैठे किसी शख्स ने लिया है।फोटो में आप देख सकते है की सड़क पर तगड़ा जाम लगा है और कार की एक सीट पर पॉलीथिन में मटर रखी है,जिसमे से कुछ मटर छिली हुई है।जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की जाम में फसने पर महिला मटर छील रही होगी।इस फोटो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा है - बीजी ट्रेफिक के बिच कुछ काम करते रहना।
Being productive during peak traffic hours 😑 pic.twitter.com/HxNJoveHwS
— Priya (@malllige) September 16, 2023