देसी अंदाज में बच्चो ने किया जबरदस्त डांस ,VIDEO देख फटी रह गयी आँखे !

 
G

सोशल मिडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता है।फिर वो बच्चे हो बड़ो से लेकर बूढ़े।कुछ ऐसा वायरल हो ही जाता है जिसे देख या तो हसी आ जाती है या आँखे फटी की फटी रह जाती है। सोशल मीडया यूजर्स सबसे ज्यादा बच्चो से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते है।इन वीडियोज में कभी इनकी मासूमियत दिल लूट लेती है तो कभी इनका शरारत भरा अंदाज हैरान कर देता है।हाल ही में दो बच्चो का एक ऐसा ही वीडियो लोगो के होश उड़ा रहा है,जिसमे दोनों एक से बढ़कर एक डांस मूव्स कर के लोगो का ध्यान अपनी और खींच रहे है।इस वीडियो में इन दोनों छोटे बच्चो का डांस देखकर आप भी पलके छपकाना भूल जाएगे और वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो जाएगे। 

आजकल के बच्चे टेलेंट के मामले में अच्छे अच्छे को पीछे छोड़ रहे है।हाल ही में ऐसे ही दो हुनरबाज बच्चो का वीडियो वायरल हो रहा है। जिन्होंने अपने डांस मूव्स से इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है।इस वीडियो में दो बच्चे बेहद जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे है।बच्चो के कमल के मूव्स देखकर पीछे खड़ी महिलाये भी शोर मचाकर चीयर करती दिखाई दे रही है।तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है। 

सोशल मिडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर बच्चो के हेरताग्रज डांस मूव्स वाले इस वीडियो को शेयर किया गया है।वीडयो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा है ये बच्चे नेपाली लोकगीत पंचे बाजा की धुन पर थिरक रहे है।यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।वीडियो देह लोग अलग अलग तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे है।एक  यूजर ने लिखा ,'बच्ची ने तो गजब के मूव्स दिखाए है ,दूसरे यूजर ने लिखा,'एनर्जी कमल की है,लेकिन बच्चो के मूव्स थोड़े खटक रहे है।