इस देसी जुगाड़ से बना डाला म्यूजिम सिस्टम,DJ वाले बाबू की साईकिल ने यु मचाई खलबली

 
h

सोशल मिडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाते है या हसने लगते है।सोशल मिडिया पर ऐसे ही जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक कई वीडियो देखते है जिनमे कुछ हैरान कर देते है है।हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान है।वीडियो में देख सकते है की कैसे एक शख्स ने गजब का जुगाड़ लगाकर साईकिल को ही चलता फिरता म्यूजिक सिस्टम बना डाला।जिसे देखकर कुछ लोग मौज ले रहे है तो कुछ इसे डीजे वाले बाबू की साईकिल बता रहे है। 

वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक भाई साहब ने कुछ ऐसा जुगाड़ किया जिसे आप बार बार देखने को मजबूर हो जाएगे।वीडियो में देख सकते है की शख्स ने कैसे देसी जुगाड़ लगाकर साईकिल के कॅरियर पर 6 स्पीकर का सेट लगाया हुआ है। इतना नहीं इसके साथ ही पन्नियर  का एक तगड़ा वूफर सेट तैयार किया है,जो बेहद कमल का है।सिस्टम के साथ ही ऊपर एक बैटरी भी लगाई है।वीडियो में देखे सकते है की कैसे शानदार तरीके से म्यूजिक सिस्टम का कंट्रोल गद्दी के आगे मौजूद स्पेस पर लगाया गया है।शख्स का जुगाड़ कितना जबरदस्त है ये वीडियो देख पता चल रहा है। 

इस वीडियो को सोशल मिडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है।यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इन वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट देखें को मिल रहे है।इतना ही नहीं वीडियो देख लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है।एक यूजर ने लिखा शोक बड़ी चीज है भाई ये अपना कार वाला शोक साईकिल पर ही कर ले रहा है।एक ने लिखा भाई बैटरी बड़ी रख लेनी थी।