जंगल सफारी का मजा लेते समय ट्यूरिस्ट से भरी गाड़ी पर हाथी ने किया हमला,वीडियो देख उड़ जाएगे होश

अक्सर चिड़ियाघरों में शांत दिखने वाले खुखार और जंगली जानवरो का रवैया जंगल में कुछ और दिखाई देता है। यु तू ज्यादातर लोग जंगली जानवरों को चिड़ियाघरों में जाकर निहार आते है ,लेकिन कुछ लोग इन्हे काफी नजदीक से देखने की चाह में जंगल सफारी को चुनते है। इस बिच ट्यूरिस्ट उनकी रियल लाइफ से रूबरू हटे हुए ,उनके इस सुनहरे और खूबसूरत पालो को कैमरे में कैद करते दिखाई देते है। सोशल मिडिया पर अक्सर जंगल सफारी से जुड़े वीडियोज देखने को मिलते है। इनमे से कुछ वीडियोज में जानवर पर्यटकों के पास आकर उन पर आकर उन पर प्यार लुटाते दिखाई देते है।
काफी वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है की कैसे कुछ ट्यूरिस्ट वाहन पर सवार को जंगल सफारी का मजा उठा रहे।इस बिच कुछ टूरिस्ट हाथी की फोटोज और वीडियोज ले रहे होते है ,लेकिन तभी गजराज का गुस्सा फ़ूड पड़ता है।वीडियो में देख सकते है की जैसे ही ट्यूरिस्ट सफारी वाहन हाथी के पास पहुँचता है,हाथी गुस्से से तिलमिला जाता है।इस बिच हाथी ट्यूरिस्ट के सामने आकर रास्त ब्लॉक कर देता है और वाहन को पलटने की कोशिश करता है। इस बिच ट्यूरिस्ट घबरा जाते है और चख पुकार के साथ साथ इधर उधर भागने लगते है।अच्छी बात यह है की किसी को कोई चोट नहीं आयी है।
इस वीडियो को इंस्ट्रग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा गया है इंसान इन खूबसूरत जीवो को जब अकेला छोड़ेगा । इस वीडियो को देखने के बाद हालत खराब हो रही है। इस वीडियो को अब तक काफी लाइक्स मिले है। इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।