मर्दो जैसे मजबूत है लड़की के बाइसेप्स बस देखने के पैसे देते है लोग ! लाखो की है कमाई

27 साल की लड़की के बाइसेप्स देखकर लड़के भी एक बार शर्मा जाएगे। 11 साल की फिटनेस जर्नी के बाद उसने ऐसे मसल्स बना लिया है की वो इन्हे से लाखो की कमाई कर रही है।लोग सिर्फ उसके बाइसेप्स देखने के लिए पैसे खर्च करने को तैयार है। also read : तीन तेंदुओं ने मिलकर इस जानवर पर बोला हमला, फिर भी नहीं कर पाए बाल बांका
अक्सर पुरुषो को तो जिम में पसीना बहाकर मसल्स बनाते हुए देखा गया है लेकिन किसी लड़की के मोटे मोटे बाइसेप्स शायद ही आपके देखे हो।वही आपको बता दे की एक ऐसी लड़की के बारे में जिसने न सिर्फ एक्सरसाज से मजबूत बॉडी बनाई है बल्कि इससे पैसे भी कमा रही है। यह रशियन मोडल व्लादिस्लाव गेलागण है।जिसकी उम्र 27 साल की है और पिछले 11 साल से बॉडीबिल्डिंग के लिए पसीना बाहा रही है। साल 2018 से व्लादिस्लाव ने बॉडीबिल्डिंग के कॉम्पटीशन में हिस्सा लेना शुरू किया था।
खबरों के अनुसार व्लादिस्लाव को सोशल मिडिया पर उसकी मसल्स वाली फोटो से काफी पॉपुलेरिटी मिली। वो अपनी फोटोज और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती है ,जिसे उसके फ़ॉलोअर्स भीकाफी पसंद करते है। पिछले साल मई से उसने कंटेट पोस्टिंग प्लेटफार्म ओनली फैंस को ज्वाइन किया और यहाँ अपने कंटेट डालने शुरू किये।फिटनेस मॉडल के तोर पर उसके बाइसेप्स और बॉडीबिल्डिंग को देखना लोगो को पसंद आया और इससे साल में व्लादिस्लाव को लाखो की कमाई हो जाती है।
उनका कहना है की ऐसे लोग भी है ,जिन्हे लंबी और मसल्स वाली सुंदर लड़किया पसंद है।बहुत से लोग उनके मसल्स को फोटोशॉप्ड भी समझ बैठते है ,लेकिन व्लादिस्लाव साफ कहती है की वो फिटनेस मॉडल है और उन्होंने मेहनत से अपनी बॉडी इस तरह तैयार की है।
रिस्ट्रट डाइट और हफ्ते में 6 दिन घंटो जिम में पसीना बहाने के बाद वे इस तरह का शरीर बना पाई है।लोगो को उनके आर्म रेसलिंग के वीडियो पसंद आते है।हालांकि उनके मजबूत शरीर और मासूम चेहरे को देखकर लोग हैरान हो जाते है लेकिन उन्हें ये अलहदा अंदाज पसंद भी आता है।