ट्रेन में लड़कियों ने किया ऐसा जबरदस्त डांस,देखकर रह गए हैरान

आजकल चलती ट्रेनों के आगे और ट्रेन के अंदर रील बनाने का ट्रेड काफी ज्यादा हो चला है।ऐसे ही एक रील सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे कुछ लड़कियों ने मिलकर बनाया है।सोशल मिडिया पर जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा ,वो देखते ही हैरान हो गया।इसके बाद कमेंट का जो सिलसिला यूजर्स ने शुरू किया वो अभी तक चल रहा है।इस वायरल वीडियो को देखकर कुछ लोग लड़कियों के डांस की तारीफ करते दिखाई दिए।
क्या है पूरा मामला?
ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह बहुत कम समय और सस्ते में पंहुचा देती है।लंबी दुरी के लिए इन ट्रेनों को बहुत किफायती माना जाता है। लेकिन इन दिनों इनका इस्तेमाल सफर के साथ साथ रील्स बनाने के लिए खूब किया जा रहा है।इसी तरह की एक चलती हुई ट्रेन में कुछ लड़कियों ने मिलकर रील्स बनाया।इसे देखने वाले भी हैरान रह गए है।इस ट्रेडिंग वीडियो में लड़किया एक फेमस गाने पर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है।वीडियो देखने के बाद यूजर्स के अजीबोगरीब कमेंट देखने को मिल रहे है।
Bhai mere se train mein logo ke aage khana bhi khaya nhi jata😔😭 pic.twitter.com/esLxk9ymom
— whydahi(Himesh's version) (@vaidehihihaha) May 4, 2023
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा की मुझसे ट्रेन में लोगो के सामने खाना भी नहीं खाया जाता है।इस वीडियो पर हुई कमेंट की बरसात में कई सोशल मिडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट किये है।एक ने लिखा में ट्रेन में होती तो मेरी भी हसी बहुत मुश्किल से रुक पाती।एक ने लिखा की मुझे ट्रेन चलाने वाले भाई से मिलवा दो।