देसी जुगाड़ से पानी के मोटर से चलने वाली SPLENDOR बना दी ! वीडियो देख हर कोई हैरान

 
G

भारत में जुगाड़ू की कोई कमी नहीं है। भारत में हर दिन कोई न कोई कारनामा होता ही रहता है ,लेकिन कुछ कारनामे ऐसे होते है जो सभी को हैरान कर देते है। सोशल मिडिया के ज़माने में आये दिन जुगाड़ के वीडियो वायरल होते ही रहते है ,ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडयो में साफ देखा जा सकता है की कैसे एक सख्स ने अपनी पेट्रोल से चलने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक में बदल कर ई बाइक बना दिया है। 
 
यह वीडियो इंस्ट्राग्राम पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।यह वीडियो पंजाब का बताया जा रहा है। एक व्यक्ति ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक को ई बाइक बना दिया है। वीडियो में देखन पर ये साफ पता laga है की कैसे इस सख्स ने अपने स्प्लेंडर बाइक के इंजन को हटाकर उसके जगह घरो में लगने वाले पानी के मोटर को फिट कर दिया है। पावर के लिए इस मोटर को चार बैटरीज के साथ जोड़ा है। इस जुगाड़ से बैल चलती है या नहीं इसका कोई भी प्रमाण नहीं मिल सका। 

पिछले दिनों देश के महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के चेयरमेन ने एक वीडियो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया था ,जिसमे गवा के कुछ बच्चो ने जुगाड़ से ही एक ७ सीटर इलेक्ट्रिक साईकिल तैयार की थी। इस वीडयो ने भी लोगो का ध्यान खींचा था। अब पंजाब से आ रहा हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है। वीडियो देखने के बाद कई लोग अलग अलग कमेंट कर रहे है। इसमें से कुछ लोग ये कह रहे है की ये आईडीए देश से बहार नहीं जाना चाहिए। किसी का कहना है की यह देखने के बाद कंपनिया अपना माथा पकड़ लेगी।