10 सालों से बिना किसी नाम पत्ते के हर रोज घर रहा है पिज्जा, डिलीवरी बॉय के रहस्य को आज भी नहीं समझ पाया बुजुर्ग

पिज्जा एक ऐसी चीज है जो हर किसी के चेहरे पर ख़ुशी ला सकता है जब आपको मन कुछ टेस्टी और क्रिस्पी खाने का होता है तो आप सबसे पहले अपने फ़ोन से अपना इटेलियन फूड को ऑर्डर करते हैं इसके बाद में डिलीवरी बॉय की आहट का बेसब्री से इन्तजार रहता है जो दरवाजे पर पिज्जा लेकर के आता है हालाँकि बेल्जियम में रहने वाले एक शख्स के लिए ये काफी दर्दनाक अनुभव रहा है। आपको बता दे, जीन वान लांडेघम नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि उसे पिछले एक दशक से हर रोज पिज्जा भेजा जा रहा है और उसे यह पता नहीं है कि ये कौन और क्यों भेज रहा है।
बेल्जियम के एंटवर्प में टर्नहौट में रहने वाले इस व्यक्ति ने साल 2020 में इस बात को शेयर की है उनकी यह कहानी सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रही है वहीं दिन हो या रात हर रोज पिज्जा की डिलीवरी हो रही है जनवरी 2019 में तब में वह तब दंग रह जब उन्हें 10 अलग-अलग पिज्जा डिलीवरी मिलीं। जिनमें एक में 14 पिज्जा थे उन्हें हर एक बात डिलीवरी ड्राइवर को पूरी बात समझानी होती थी हालाँकि उन्हें इसके लिए भुगतान की जरूरत नहीं थी।
लांडेघम को लगता था कि यह डिलीवरी बॉय हर बार गलत एड्रेस पर डिलीवरी दे रहा है कभी उसे कबाब जैसे फ़ास्ट फ़ूड मिलते थे है। लांडेघम का कहना है कि यह रहस्य आज तक अनसुलझा है। "मैं अब सो नहीं सकता, जब भी मैं सड़क पर किसी स्कूटर की आवाज सुनता हूं तो कांपने लगता हूँ उसे डर लगने लग गया था कि अगर अगली बार कोई गर्म पिज्जा देने आएगा तो उन्हें हेट लाटस्टे निउव्स को बताया। also read : बेंगलुरु के ट्रेफिक में फसी महिला कार में बैठकर मटर छिलती आयी नजर,देख लोगो ने कही ये बात ... वायरल फोटोज