सड़क से निकल रही लग्जरी कार को देख शख्स की ऐसी हरकत,आगे जो हुआ देख हर कोई हैरान रह गया

 
g

अगर सड़क पर कोई लग्जरी सुपरकूल गाड़िया निकल रही होती है,तो चाहे न चाहे गर्दन धूम ही जाती है,जिसे देखकर दिल में एक ही ख्याल आता है की ये गाड़ी मेरी होती।वही कई लोग ऐसे भी होते है जो इन चलती हुई गाड़ियों को अपने कैमरे में कैद कर लेते है या फिर इनके सामने खड़े होकर फोटो खिचवाकर ही अपने दिल को खुश कर लेते है।हाल में सोशल मिडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। 

इस वायरल वीडियो में देख सकते है की लग्जरी सुपरकूल कार सड़क किनारे खड़ी है।इस बिच वहा से झोला लिए गुजर रहे एक अंकल चलते चलते कार की फोटो खींचने की कोशिश करते है।इस बिच कार का मालिक उनके फोटो खींचते हुए देख लेता है और फिर शख्स के पास जाकर कहता है की आप कार के पास खड़े हो जाइये में आपकी फोटो खींच देता हु।फोटो खींचने के बाद अंकल की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है,जो देखते ही बनता है।अब यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इस वीडियो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा कभी कभी लोग सुपरकार के साथ तस्वीर लेने में शर्म महसूस करते है ,में पूरी कोशिश करते है की वे एक सुपरकार ले सके।इस वीडयो काफी काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर ने लिखा कुछ सेकंड के लिए ही सही लेकिन कैमरा के सामने अच्छा दिखने का दखावा कर ही लेते है।एक ने लिखा दिल खुश कर दिया।