अध्यापक ने बच्चो को सिखाया 'गुड़ टच और बेड टच ' के बारे में,वीडियो देख तारीफ करते नजर आए लोग

 
ff

ऐसे युग में जहा डिजिटल सामग्री का दौर है,एक वीडियो जो हाल ही में ट्विटर पर वायरल हुआ है,सभी सही करने से धूम मचा रहा है।यह वीडियो एक महिला शिक्षक अपने छात्रों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श की महत्वपूर्ण अवधारणा के बारे में शिक्षित करती हुई दिखाई दे रही है। 

वीडियो में अध्यापक देखभाल करने वाले स्पर्श जैसे सिर पर थपथपाना या गले लगाना और एक हानिकारक स्पर्श जो शारीरिक या भावनात्मक तरीके से चोट पंहुचा सकता है,के बिच समझाने के लये सरल भाषा और सबधित उदाहरणों का इस्तेमाल कर रही है।उनका दृष्टिकोण न केवल जानकारीपूर्ण है ,बल्कि सशक्त भी है,जो बच्चो को कभी भी अनुचत स्पर्श का अनुभव होने पर अपनी परेशानी जाहिर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 


इस वीडियो को केप्शन में लिखा यह टीचर प्रसिद्ध होने की हक़दार है।इसे पुरे भारत के सभी स्कूलों में दोहराया जाना चाहिए।इसे जितना हो सके शेयर करे।इस वीडियो को लोगो के बिच काफी पसंद की जा रही है।इस वीडियो पर लोगो के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है। 

यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जो इसकी व्यापक पहुंच और प्रभाव को प्रदर्शित करता है।इस वीडियो का वायरल होना स्कूलों में ऐसी शिक्षा के महत्व को को रेखांकित करता है,खासकर ग्रामीण और पिछड़े इलाको में जहा इस तरह के ज्ञान तक पहुंच अक्सर सिमित होती है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स यह भी सुझाव दे रहे है की माता पिता को अपने बच्चो को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में सीखने की पहले करनी चाहिए ,जो हमारे बच्चो की सुरक्षा में समाज की सामूहिक जिम्मेदारी को उजारगर करता है।