हाथी पर हमला करता नजर आया भेस का बच्चा,हाथी की समझदारी देख हर कोई हैरान रह गया

 
g

सोशल मिडिया पर अक्सर जानवरो से जुडी वीडियो वायरल होती रहती है।जिसे देख लोग या तो हैरान रह जाते है या हसी आ जाती है। कई बार जंगल में दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आती है।हाल में एक ऐसा ही दिल जित लेने वाला वीडियो सोशल मिडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है ,जिसमे भेस का एक बच्चा बड़ी ही नादानी में हाथी पर धावा बोलता दिखाई दे रहा है।ऐसे में जहा हाथी उसे बच्चा समझे उससे बचते दिखाई दे रहा है,वही दूसरी और भेस अपने बच्चे को ये नादानी करने से रोकती नजर आ रही है। 

यु तो हाथी बेहत शांत और काफी समझदार होता है ,लेकिन अगर  एक बार वो बिगड़ जाए तो उसके गुस्से से बचना हर किसी के बस की बात नहीं है।गुस्से में बिगड़ा हाथी इंसान - जानवर तो क्या बड़े से ट्रक को फेकने और पेड़ को जड़ से पलभर में उखाड़ कर रख देता है।सोशल मिडिया पर अक्सर हाथी से जुड़े वीडियो सामने आते रहते है। 

एक ऐसा वीडियो लोगो का दिल खश कर रहा है,जिसकी शुरुआत में हाथी अपने रास्ते जाता नजर आता है।लेकिन तभी वह एक भेस का बच्चा पहुंच जाता है जो देखते ही देखते हाथी की तरफ दौड़ पड़ता है।ऐसे में बच्चे की मासूमियत देख हाथी का दिल पिघल जाता है और वो बच्चे के अटेक करने के बाद भी उलटे पैर कदम वापस ले लेता है।इस बिच बेबी बफ़ेलो की माँ वहा पहुंच जाती है और बच्चे को रोकने के लिए उसके पीछे पीछे दौड़ने लगती है।आखिर में माँ अपने बच्चे को शांत करती नजर आती है और इस बिच हाथी शांति से वहा से चला जाता है। 

इस वीडियो को सोशल मिडिया पर शेयर किया गया है।यह वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।इसपर लोगो के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर्स ने लिखा हाथी ने गजब की समझदारी दिखाई।एक ने लिखा हाथी इसलिए कमाल के

Bold baby water buffalo charges an elephant
by u/secretslut991 in AnimalsBeingJerks