नदी किनारे पानी पी रहे है हिरणों के झुंड पर इस तरह टूट पड़ा खूंखार शिकारी, खुद हिरण को भी नहीं पड़ी भनक

सोशल मीडिया के ऊपर जंगली जानवरों के लेकर के तमाम तरह के वीडियो शेयर किए जाते है। लेकिन कैमरे में कैद शिकार की रोंगटे खड़ी कर देनी वाली ये तस्वीरें आपको कम ही देखने को मिलेगी। कई बार आपने देखा होगा जंगलों की सैर पर निकले सैलानियों की आंखों के सामने कुछ ऐसा घट जाता है जिसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की होगी। लेकिन इस दृश्य को वह अपनी आँखों के सामने होता देख डर जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां पानी पीते जानवरों पर शिकारी ने जोरदार हमला किया।
आईएफएस धर्मवीर मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट @dharamveerifs पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें हिरणों का झुंड नदी किनारे पानी पी रहा था. तभी टाइगर ने ऐसा धावा बोला कि अफरातफरी मच गई और झाड़ियों से निकलकर घात लगाए बाघ ने सीधे एक हिरण की गर्दन दबोच डाली, ये सब कुछ एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ। जो सोशल मीडिया पर साझा होते ही वायरल हो रहा है।
Bushes and grasslands are great ally for predators.
— Dharamveer Meena, IFS🌲 (@dharamveerifs) May 12, 2023
-WA forward pic.twitter.com/8NS5C0eDwv
Bushes and grasslands are great ally for predators.
— Dharamveer Meena, IFS🌲 (@dharamveerifs) May 12, 2023
-WA forward pic.twitter.com/8NS5C0eDwv
झाड़ियों से निकलकर बाघ ने किया हिरण का शिकार
वायरल वीडियो में नदी किनारे पानी पीते हिरण साफ नजर आ जाएंगे। सभी हिरण नदी में बारी बारी से अपनी प्यास बुझाते हैं। फिर घास के मैदान में आकर थोड़ा टहलने लगते हैं। आसपास कोई खतरा न देख सभी हिरण बेफिक्री से वहाँ विचरण करने लगते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मौत उनके इर्द गिर्द ही मंडरा रही है। लिहाजा उनकी बेफिक्री का फायदा एक खूंखार शिकारी ने उठाया और झाड़ियों के पीछे काफी देर से घात लगाकर बैठे टाइगर ने ज़ोरदार झपट्टा मारकर झुंड में से एक हिरण को दबोच लिया।
टाइगर ने झट से दबोच ली हिरण की गर्दन
बाघ झाड़ियों से इतनी तेजी से निकलकर बाहर आया कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया। ना कैमरा थामे लोगों को, न विचरण कर रहे हिरणों को। तभी तो वहाँ अचानक अफरा तफरी मच गई और टाइगर ने धर ली एक हिरण की गर्दन और उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक हिरण के प्राण पखेरु उड़ नहीं गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- झाड़ियों और घास के मैदान शिकारियों के लिए बहुत अच्छे सहयोगी हैं। also read : सूर्यवंशम इस इस बच्चे ने अभिताभ बच्चन को खिलाई थी खीर,आज हो गया बेहद हेंडसम,फोटोज देख आप भी रह जाएगे हैरान