किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर बार-बार खींच रहा था बंदर, फिर गुस्साए सांप ने जो किया उसे देखिए

 
vvb

सोशल मीडिया के ऊपर रोज सांप से जुड़े हुए वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिनमे किंग कोबरा लोगो पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगो के रोगंटे खड़े हो जाते है। लेकिन अब किंग कोबरा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें कुछ लग ही नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक बंदर किंग कोबरा को छेड़ते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में दोनों की बीच की झड़प की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल किंग कोबरा और एक बंदर आमने सामने बैठे हैं। किंग कोबरा जिस कदर अपना फन फैलाए बैठा है, उसे देखकर तो कोई भी भाग खड़ा होगा। लेकिन बंदर को किंग कोबरा से ज़रा भी डर नहीं लग रहा है। बंदर बड़े आराम से किंग कोबरा के सामने बैठा हुआ है और फिर वो आगे बढ़कर किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर खींचने लगता है। जैसे ही वो पूंछ पकड़कर किंग कोबरा को खींचता है सांप गुस्से में अपने फन से वार करता है. ये देखते ही बंदर पूंछ छोड़ देता है और पीछे हट जाता है। 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shnoyakam नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग वीडियो में पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या बंदर जानते हैं कि सांप ज़हरीले होते हैं। दूसरे ने मज़ाक में लिखा- क्यों अपनी मौत को बुलावा दे रहे हो बंदर जी। तीसरे ने लिखा- अपनी जान से खिलवाड़ कर रहा है बंदर। इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए। also read ; सस्ता जुगाड़ : यदि आपका कूलर नहीं दे रहा है ठंडी हवा, तो अपनाएं ये जुगाड़ AC को भी करेगा फेल